हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी-(संयुक्त पात्रता परीक्षा) के लिए 8653 पदों की भर्ती प्रक्रिया को वापस ले लिया है। कुछ दिनों पहले सरकार ने इन पदों की भर्ती प्रक्रिया को वापस लेने के आदेश दिए थे और अब आयोग ने अधिकारिक रूप से सूचना जारी कर दी है। अब सीईटी-2025 में रद्द भर्ती प्रक्रिया को शामिल किया जाएगा।
Trending Videos
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार कुल 15 श्रेणियों में भर्तियों की प्रक्रिया को वापस लिया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश में अलग-अलग तिथियों और अलग-अलग श्रेणियों के लिए हुई थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा सरकार के 16 मई 2025 के आदेश के अनुसार रिक्तियों को वापस ले लिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले से जारी इन भर्ती विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें पुन: विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा।
ये भर्तियां ली गईं वापस
वापस ली गई भर्तियों में 5600 पुलिस कांस्टेबल (महिला-पुरुष) सहित श्रेणी 390-392 में 1075 पद, 393-395 के लिए 517 पद, श्रेणी 396 में 246 पद शामिल हैं। इनके अलावा श्रेणी 376 के 65 पद, 19-212 व 225 के 367 पद, 226-228 के 16 पद के अलावा अन्य श्रेणियों के पद भी शामिल हैं। आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान के मुताबिक आगामी सीईटी में इन पदों को भरने की प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश तैयार हो रहे हैं।