in

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ब्रॉडकास्टर का भारी नुकसान, ICC से मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट Today Sports News

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ब्रॉडकास्टर का भारी नुकसान, ICC से मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट Today Sports News

[ad_1]

Broadcaster Asked For Discount From ICC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष बनने की खबरें तेज़ हैं. इसी बीच डिज्नी स्टार आईसीसी के साथ अपने बड़े प्रसारण सौदे पर फिर से बातचीत करना चाहता है, जिस पर कुछ साल पहले ही साइन किया गया था. 

आईसीसी और स्टार के बीच हुआ 3 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट अमेरिका और वेस्ट इंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप के साथ प्रभावी हुआ. अब ‘क्रिकबज’ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रॉडकास्टर कई कारणों से चैंपियनशिप के समग्र मूल्यांकन पर छूट की भी मांग कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार ने आईसीसी को 2 पत्र लिखे और इस मुद्दे पर पिछले महीने कोलंबो में हुए वार्षिक सम्मेलन के दौरान चर्चा की गई थी. आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने भी इस मामले पर अधिकारियों से बात की थी. हालांकि आखिरी फैसला बोर्ड पर निर्भर करेगा.

830 करोड़ रुपये की मांगी छूट 

रिपोर्ट में बताया गया कि स्टार कई कारणों के चलते वर्ल्ड कप में 100 मिलियन डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) से ज़्यादा की छूट की मांग कर रहा है. इस छूट की मांग करने का मुख्य कारण भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में रद्द हुआ मुकाबला बताया जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले ज़्यादा वैल्यू वाले इवेंट थे. 

भारत-कनाडा के अलावा इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, अमेरिका बनाम आयरलैंड और श्रीलंका बनाम नेपाल जैसे भी कुछ मैच रद्द हुए थे. हालांकि ब्रॉडकास्ट डील में आमतौर पर रिफंड क्लॉज शामिल नहीं होता है. इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टार आईसीसी को कितना मना पाता है. 

इतना ही नहीं, स्टार ने अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए लो स्कोरिंग सेमीफाइनल पर भी चिंता जताई, जहां अफगानिस्तान 56 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और फिर अफ्रीका ने सिर्फ 9 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली थी.

ये भी पढ़ें…

PAK vs BAN: तो ऐसे डूबी पाकिस्तान की लुटिया, टीम पर था भारी संकट तब कप्तान कर रहा था ड्रेसिंग रूम में मजे; फोटो वायरल

[ad_2]
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ब्रॉडकास्टर का भारी नुकसान, ICC से मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट

Pakistani pilgrim bus crashes in Iran, killing three: media Today World News

Pakistani pilgrim bus crashes in Iran, killing three: media Today World News

Janmashtami festival celebrated in crisis-hit Bangladesh Today World News

Janmashtami festival celebrated in crisis-hit Bangladesh Today World News