in

यूएस-वियतनाम ट्रेड डील पर लगी मुहर, 20 प्रतिशत का लगाया टैरिफ, अब भारत पर टिकी नजर Business News & Hub

यूएस-वियतनाम ट्रेड डील पर लगी मुहर, 20 प्रतिशत का लगाया टैरिफ, अब भारत पर टिकी नजर Business News & Hub
#

US-Vietnam Trade Deal: अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौता हो गया है. इसके बाद अब दक्षिण-पूर्व एशियाई देश अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले सामानों पर 20 परसेंट टैरिफ लगाया जाएगा. इस समझौते में यह भी तय हुआ कि वियतनाम में अमेरिका से एक्सपोर्ट होने सामानों पर जीरो टैरिफ लगेगा. 

अमेरिकी सामानों पर लगेगा जीरो टैरिफ 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि इस समझौते से अमेरिका को वियतनाम के बाजारों में टैरिफ-फ्री एक्सेस मिलेगा. वियतनाम ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि किसी दूसरे देश से ट्रांस-शिपमेंट के मामले में 40 परसेंट टैरिफ लगाया जाएगा. यानी कि किसी दूसरे देश से भेजा जाने वाला सामान अगर अमेरिका में फाइनल शिपमेंट के लिए वियतनाम आता है, तो उस पर 40 परसेंट टैरिफ लगाया जाएगा. 

#

वियतनाम पर लगा था 46 परसेंट रेसिप्रोकल टैरिफ 

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत वियतनाम पर 46 परसेंट टैरिफ लगाया था. फिर 9 अप्रैल को वियतनाम सहित कई अन्य देशों को भारी-भरकम टैरिफ से राहत देते हुए 90 दिनों के लिए टैरिफ रेट को घटाकर 10 परसेंट का बेसलाइन टैरिफ लगा दिया. अब 90 दिनों तक राहत की यह डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म हो रही है. 

वियतनाम की अमेरिका से यह है डिमांड 

वियतनाम चाहता है कि अमेरिका उसे एक मार्केट इकोनॉमी के तौर पर मान्यता दें ताकि वियतनाम में बने प्रोडक्ट्स अमेरिकी बाजारों में अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे. इससे एक्सपोर्ट बढ़ेगा और देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे अमेरिकी कंपनियां भी वियतनाम में अधिक निवेश करेंगी और इससे सप्लाई चेन को बढ़ावा मिलेगा. इतना ही नहीं, अगर अमेरिका वियतनाम को एक मार्केट इकोनॉमी के तौर पर मान्यता देता है, तो वियतनाम के प्रोडक्ट्स पर लगने वाले एंटी-डंपिंग शुल्कों में भी कमी आएगी. 

दोनों देशों में कितना है कारोबार? 

जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2018 में अमेरिका के लिए वियतनाम का एक्सपोर्ट 50 अरब डॉलर था, जो 2024 में तीन गुना बढ़कर लगभग 137 अरब डॉलर हो गया. वहीं, इस दौरान अमेरिका से वियतनाम के लिए निर्यात में केवल 30 परसेंट का ही इजाफा हुआ है. 

भारत पर टिकी नजरें

ट्रंप ने हाल ही में भारत के साथ भी ट्रेड डील करने का संकेत दिया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”भारत के साथ हमारा समझौता होने वाला है. अगर ऐसा होता है तो डील बहुत कम टैरिफ पर होगी.” इससे दोनों ही देशों को व्यापार करने में आसानी होगी.  

ये भी पढ़ें: 

एपल को झटका! Foxconn ने भारत से चीन के इंजीनियर्स को वापस भेजा, अधर में iPhone 17 का प्लान


Source: https://www.abplive.com/business/trade-deal-between-us-and-vietnam-20-percent-tariff-will-be-levied-on-goods-sent-from-vietnam-to-the-us-2972910

The Sean ‘Diddy’ Combs story – From recording studio to criminal trial: Timeline Today World News

The Sean ‘Diddy’ Combs story – From recording studio to criminal trial: Timeline Today World News

नारनौल में नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र की छत का गिरा मलबा, पंखा भी टूटा  haryanacircle.com

नारनौल में नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र की छत का गिरा मलबा, पंखा भी टूटा haryanacircle.com