[ad_1]
{“_id”:”6865a42478b542543b0431dc”,”slug”:”tejaswir-and-shakti-won-medals-in-swimming-competition-ambala-news-c-36-1-amb1003-145383-2025-07-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: तेजस्वीर और शक्ति ने तैराकी प्रतियोगिता में जीते पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

अंबाला सिटी। जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। ये प्रतियोगिता वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम छावनी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में योग संस्थान के सचिव राजेंद्र विज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसमें डीएवी स्कूल के दो खिलाड़ियों ने कई पदक जीते। कक्षा दसवीं के तेजस्वीर ने आयुवर्ग-17 में विभिन्न वर्गों में भाग लेते हुए छह रजत व एक कांस्य पदक और कक्षा नौवीं की छात्रा शक्ति ने आयुवर्ग-14 में विभिन्न वर्गों में भाग लेकर छह रजत पदक, दो कांस्य पदक व एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर 7 से 12 जुलाई तक खेलेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. आरआर सूरी ने दोनों खिलाड़ियों व उनके खेल अध्यापक हर्ष कुमार व माता-पिता को बधाई दी।
[ad_2]
Source link