[ad_1]
भारत सरकार ने लगभग तीन महीने पहले, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था. हालांकि अब भारत सरकार ने तीन महीने बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल को भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध करा दिया है. अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में फिर से देखे जा सकते हैं. भारत सरकार के इस फैसले के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, यहां से भी व्यूज बटोर कर अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने लिया था ये फैसला
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके तुरंत बाद, इन तीनों क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनलों पर भारत में ‘यह चैनल उपलब्ध नहीं है’ जैसे मैसेज दिखाई देने लगे थे. 28 अप्रैल को सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था, जिनके कुल मिलाकर 6.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स थे. इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भड़काऊ खबरें फैलाने का आरोप था. यह फैसला गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया था.
हालांकि, ये 16 यूट्यूब चैनल अभी भी ब्लॉक हैं, लेकिन अख्तर, बासित और राशिद जैसे पूर्व क्रिकेटरों के चैनलों को फिर से एक्सेस किया जा सकता है. इससे यह साफ है कि भारत सरकार ने कुछ मामलों में नरमी दिखाई है, खासतौर पर उन लोगों के प्रति जिनका कॉन्टेंट पॉलिटिकल नहीं, बल्कि खेल पर केंद्रित है.

अब भारत से भी कमाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर
भारत में इन तीन पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चैनल लगभग तीन महीने तक बैन रहा. जिससे यहां से उनकी कमाई रुक गई थी. अब भारत सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों की कमाई एक बार फिर यहां से शुरू हो जाएगी. इन पाकिस्तानी चैनलों पर भारत से भी लाखों व्यूज आते हैं.
यह भी पढ़ें- IND VS ENG: रवि शास्त्री को आया भयंकर गुस्सा, कोच गौतम गंभीर को जमकर लताड़ा; बोले- मुझे विश्वास नहीं…
[ad_2]
पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर मेहरबान भारत सरकार, अब यहां से करोड़ों की कमाई करेंगे खिलाड़ी