[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 26 Aug 2024 12:56 PM IST
गांव चिम्मो में घर में चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर। स्रोत : पुलिस विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
रतिया। क्षेत्र के गांव चिम्मो में तीन चोर दीवार फांदकर खाली घर में घुस गए। उन्होंने कई कमरों के ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चोरी का पता चला तो सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव चिम्मो निवासी दिलजीत कौर ने बताया कि वह घर में अकेली रहती हैं। इसलिए वह अक्सर अपनी बेटी के घर पटियाला चली जाती हैं। शनिवार को भी वह अपने घर में ताला लगाकर अपनी बेटी के पास पटियाला गई थी। उनके घर में कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज उसके मोबाइल फोन पर भी दिखती है।
दिलजीत ने बताया कि सुबह उन्होंने घर के कैमरे जांचे तो देखा कि रात में बाइक पर सवार तीन चोर दीवार कूदकर घर में घुस गए और कमरों के ताले तोड़कर लोहे की कढ़ाई, गैस भट्टी, लोहे का सामान, घरेलू सामान, बाथरूम और किचन में लगी टोंटियां चुरा ले गए। चोरी का पता चलने पर वह पटियाला से दामाद जसजीत इंदर सिंह और बेटी के साथ गांव पहुंची और पुलिस को सूचना दी।
फोटो 14
[ad_2]
Sirsa News: बेटी के पास गई थी मां, घर में हुई चोरी, वारदात कैमरे में कैद