[ad_1]
THAAD Air Defence System: हाल ही में जब ईरान ने सीधे तौर पर इज़राइल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागे, तब पूरी दुनिया की नजरें इस टकराव पर टिक गई थीं. लेकिन इस गंभीर हमले के दौरान एक तकनीक ने इज़राइल को बड़े नुकसान से बचा लिया और वह थी अमेरिका की एडवांस THAAD (Terminal High Altitude Area Defense) सिस्टम. यह एयर डिफेंस सिस्टम उस वक्त सबसे आगे खड़ा था जब इज़राइल पर खतरा मंडरा रहा था. तो आखिर ये THAAD सिस्टम क्या है, कैसे काम करता है और इसे इतना खतरनाक और भरोसेमंद क्यों माना जाता है आइए जानते हैं.
THAAD क्या है?
THAAD यानी Terminal High Altitude Area Defense एक उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली है जिसे अमेरिका की डिफेंस कंपनी Lockheed Martin ने विकसित किया है. इसका मुख्य उद्देश्य बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में ही नष्ट करना है ताकि वे लक्ष्य तक पहुंच ही न सकें. यह प्रणाली ‘हिट-टू-किल’ तकनीक पर आधारित है जिसका मतलब है कि दुश्मन की मिसाइल को सीधा टक्कर मारकर ध्वस्त किया जाता है बिना विस्फोट के.
किस तकनीक पर काम करता है THAAD?
THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम Exo-atmospheric interception पर आधारित है, यानी यह मिसाइलों को धरती के वातावरण के बाहर ही नष्ट कर सकता है. इसमें एक शक्तिशाली AN/TPY-2 रडार सिस्टम होता है जो दुश्मन की मिसाइल को सैकड़ों किलोमीटर दूर से ट्रैक कर लेता है. उसके बाद THAAD की इंटरसेप्टर मिसाइल लॉन्च की जाती है, जो रॉकेट जैसी रफ्तार से जाकर दुश्मन की मिसाइल को सीधा टकराकर खत्म कर देती है.
यह कोई पारंपरिक विस्फोटक मिसाइल नहीं होती, बल्कि इसकी ऊर्जा और गति ही दुश्मन की मिसाइल को हवा में फाड़ने के लिए काफी होती है. यही वजह है कि इसे “हिट-टू-किल” तकनीक कहा जाता है जो दुनिया की सबसे एडवांस मिसाइल रक्षा तकनीकों में से एक है.
इज़राइल को कैसे बचाया THAAD ने?
ईरान के हालिया हमले में, जिसमें दर्जनों क्रूज़ मिसाइलें और सुसाइड ड्रोन शामिल थे, इज़राइल की खुद की Iron Dome और David’s Sling सिस्टम के साथ THAAD की तैनाती भी थी. THAAD ने ऊँचाई से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को पहले ही इंटरसेप्ट कर लिया और इज़राइल की आबादी वाले इलाकों को बचा लिया. अगर यह प्रणाली सक्रिय नहीं होती तो शायद कई मिसाइलें सीधे अपने लक्ष्य तक पहुंच जातीं और बड़ी तबाही होती.

कितनी ताकतवर है THAAD?
- यह मिसाइलों को 150 किलोमीटर से अधिक की ऊंचाई पर ट्रैक और इंटरसेप्ट कर सकता है.
- 200 किलोमीटर तक की रेंज में बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता रखता है.
- इसका रडार सिस्टम 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक ट्रैकिंग कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
क्या है THAAD एयर डिफेंस सिस्टम! जानें कैसे अमेरिका की इस तकनीक ने ईरान को इज़राइल हमले से बचाय