in

मुंबई से आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंची पहली फ्लाइट: सचखंड श्री हजूर साहिब जाने में हुई आसानी; सांसद संधू ने फैसले को बताया ऐतिहासिक – Jalandhar News Chandigarh News Updates

मुंबई से आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंची पहली फ्लाइट:  सचखंड श्री हजूर साहिब जाने में हुई आसानी; सांसद संधू ने फैसले को बताया ऐतिहासिक – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मुंबई से जालंधर पहुंचे पहली फ्लाइट का वीडियो।

#

पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूती प्रदान करते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने आज यानी 2 जुलाई से आदमपुर (जालंधर) और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। इस नई हवाई सेवा को पंजाब के लोगों, विशेषकर सिख संगत के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्ष

.

आज दोपहर के वक्त मुंबई से चलकर इस नई सेवा की पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर आदमपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जो इस रूट के आधिकारिक शुभारंभ का प्रतीक बनी। बता दें कि जालंधर से मुंबई के बीच चलने वाली इस फ्लाइट से सिख श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलेगा।

सांसद संधू ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

#

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने इस नई उड़ान सेवा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा था कि यह सिर्फ एक नई फ्लाइट नहीं है, बल्कि यह सिख श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने बताया कि पहले पंजाब से तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब (नांदेड़) तक पहुंचना, खासकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए, सीधी हवाई सेवा न होने के कारण काफी कठिन था।

सांसद संधू ने केंद्र सरकार की UDAN ( उड़े देश का आम नागरिक) योजना की सराहना करते हुए कहा था कि ऐसी योजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है और देश के छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

उड़ान का समय और शेड्यूल

इंडिगो की यह सीधी उड़ान लगभग ढाई घंटे की होगी। यह फ्लाइट रोजाना दोपहर करीब 3:50 बजे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 6:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। वापसी में मुंबई से यह फ्लाइट दोपहर 12.55 पर उड़ान भरने के बाद 3.15 आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।

[ad_2]
मुंबई से आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंची पहली फ्लाइट: सचखंड श्री हजूर साहिब जाने में हुई आसानी; सांसद संधू ने फैसले को बताया ऐतिहासिक – Jalandhar News

JSK – Janaki Vs State of Kerala row: Kerala High Court to watch film on July 5  Latest Entertainment News

JSK – Janaki Vs State of Kerala row: Kerala High Court to watch film on July 5 Latest Entertainment News

Four government officials killed in blast in Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa Today World News

Four government officials killed in blast in Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa Today World News