[ad_1]
बरसाती सीजन को देखते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में बाढ़ से बचाव कार्यों से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले में बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे सभी ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करें तथा पम्प सैट इत्यादि को भी वर्किंग में रखें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि जहां-जहां बिजली की खुली तारें हैं। उन्हें तुरंत चैक कर ठीक करवाना सुनिश्चित करें और बाढ़ के दौरान जहां भी बिजली कनेक्शन की आवश्यकता पड़े वहां पर तुरंत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की समुचित व्यवस्था समय रहते करवाना सुनिश्चित करें।
[ad_2]