in

इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को पहले बैटिंग का न्योता, बुमराह को जगह नहीं; दोनों की प्लेइंग XI Today Sports News

इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को पहले बैटिंग का न्योता, बुमराह को जगह नहीं; दोनों की प्लेइंग XI Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG 2nd Test Toss Winner: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. बर्मिंघम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा है, वहीं कुलदीप यादव को भी आखिरी 11 खिलाड़ियों में नहीं रखा गया है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था.

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी माना कि वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते. सीरीज के पहले टेस्ट में 5 विकेट की हार के बाद भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं, उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को आखिरी 11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

एजबेस्टन मैदान के इतिहास पर नजर डालें तो यहां टॉस जीतने वाली टीम का जीत प्रतिशत 35.71 रहा है, जबकि टॉस हारने वाली टीम का जीत प्रतिशत 37.50 का रहा है. यह भी बताते चलें कि एजबेस्टन के मैदान पर अब तक भारतीय टीम ने कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है, ऐसे में टॉस हारना टीम इंडिया के लिए बैकफुट पर जाने के समान है.

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

#

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

यह भी पढ़ें:

भारत के पहले नेत्रहीन ट्रायथलीट निकेत दलाल की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे गई जान

[ad_2]
इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को पहले बैटिंग का न्योता, बुमराह को जगह नहीं; दोनों की प्लेइंग XI

Arrests, boat seizures will continue if Indian fishermen trespass, Sri Lanka warns Today World News

Arrests, boat seizures will continue if Indian fishermen trespass, Sri Lanka warns Today World News

Hamas says it’s ready for a ceasefire but wants a complete end to the war in Gaza Today World News

Hamas says it’s ready for a ceasefire but wants a complete end to the war in Gaza Today World News