in

2036 ओलिंपिक के लिए भारत ने अहमदाबाद का नाम दिया: 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी; सऊदी अरब, तुर्किये भी मेजबानी की दौड़ में शामिल Today Sports News

2036 ओलिंपिक के लिए भारत ने अहमदाबाद का नाम दिया:  8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी; सऊदी अरब, तुर्किये भी मेजबानी की दौड़ में शामिल Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत 2036 में ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अहमदाबाद में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है।

भारत ने 2036 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नाम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के सामने पेश किया है। मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लॉजान में हुई बैठक में केंद्रीय खेल मंत्रालय, गुजरात सरकार और IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने IOC के सामने अपनी बात रखी।

ये मीटिंग ऐसे वक्त में हुई, जब नई इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) अध्यक्ष कर्स्टी कोवेन्ट्री ने भविष्य के ओलिंपिक होस्ट बिडिंग प्रोसेस पर रोक लगा दी थी। IOC सदस्य चाहते हैं कि मेजबान देश के चुनाव में उनकी भूमिका ज्यादा हो, इसीलिए एक वर्किंग ग्रुप बनाकर नई प्रक्रिया तैयार की जाएगी।

2036 ओलिंपिक की दौड़ में भारत अकेला नहीं है। सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्किये (टर्की) और चिली जैसे देश भी मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं।

कॉवेंट्री IOC प्रेसिडेंट बनने वाली पहली महिला हैं।

कॉवेंट्री IOC प्रेसिडेंट बनने वाली पहली महिला हैं।

पिछले साल दावेदारी पेश की थी पिछले साल एक अक्टूबर को भारत सरकार ने लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी। अहमदाबाद को क्यों चुना गया? भारत की तरफ से ओलिंपिक में पहली बार आधिकारिक रूप से किसी शहर का नाम दिया गया है। भारत की ओलिंपिक कमेंटी ने कहा, अहमदाबाद में ओलिंपिक आयोजित करने से 60 करोड़ युवा भारतीयों को पहली बार देश में ओलिंपिक देखने का मौका मिलेगा। साथ ही भारत ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देते हुए ओलिंपिक को दुनियाभर के लोगों के लिए एक परिवार जैसा अनुभव बनाया जाएगा।

सपने को साकार करने की कोशिश कर रहे: हर्ष संघवी गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, हम IOC के साथ मिलकर इस साझा सपने को साकार करने की कोशिश में हैं। आने वाले महीनों में हम एक मजबूत साझेदार बनने के लिए तैयार हैं।

भारत में ओलिंपिक भव्य आयोजन होगा: पीटी ऊषा IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, भारत में ओलिंपिक सिर्फ एक भव्य आयोजन नहीं होगा, यह पीढ़ियों तक असर डालने वाला ऐतिहासिक आयोजन होगा।

IOC का नया बदलाव IOC की नई अध्यक्ष ने कहा, IOC के सदस्यों की मांग थी कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया में बड़ी भूमिका दी जाए। इसी वजह से नई मेजबानी नीति पर पुनर्विचार करने के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा।

भारत ने पेरिस ओलिंपिक में 6 मेडल जीते थे…

अब तक 2 एशियाड, एक कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले भारत में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके हैं।

————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IND vs ENG दूसरा टेस्ट आज से: बर्मिंघम में कभी नहीं जीता भारत; शुभमन बोले- बुमराह पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम पर खेला जाएगा। 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम को यहां टेस्ट में अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
2036 ओलिंपिक के लिए भारत ने अहमदाबाद का नाम दिया: 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी; सऊदी अरब, तुर्किये भी मेजबानी की दौड़ में शामिल

बरसात में ये चीजें भूलकर भी न खाएं, वरना हो सकते हैं बीमार Health Updates

बरसात में ये चीजें भूलकर भी न खाएं, वरना हो सकते हैं बीमार Health Updates

दुश्मन का बंकर उड़ा देगी भारत की ये नई मिसाइल! ले जाएगी सबसे भारी वारहेड, जानें कितनी खतरनाक Today Tech News

दुश्मन का बंकर उड़ा देगी भारत की ये नई मिसाइल! ले जाएगी सबसे भारी वारहेड, जानें कितनी खतरनाक Today Tech News