in

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा महाट्विस्ट, अरमान और अभिरा की जिंदगी में मचेगा बवाल! Latest Entertainment News

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा महाट्विस्ट, अरमान और अभिरा की जिंदगी में मचेगा बवाल! Latest Entertainment News

[ad_1]

ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. आखिरी एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिरा अपनी बेटी पूकी के लिए काफी रोती है, जिसे देखकर अरमान टेंशन में आ जाता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान मायरा का सच अभिरा को बताने का फैसला लेने वाला है.

दरअसल, पूकी के लिए अभिरा का दर्द देख अरमान बुरी तरह से टूट जाएगा.उसके बाद वो गीतांजलि के पीछे-पीछे जाने वाला है और अपने दिल की सारी बातें उसे बता देगा. गीतांजलि से इसी दौरान अरमान कहेगा कि वो  माहिरा के बारे में सबकुछ अभिरा को बताना चाहता है.गीतांजलि भी इस बात को समझेगी.

कियारा करेगी सबूत इकट्ठा

वहीं दूसरी तरफ देखने को मिलेगा कि कृष के खिलाफ कियारा सबूत इकट्ठा करने वाली है. वो सोच रही होती है कि शादी से पहले तान्या के सामने कृष की सच्चाई ला दे.वहीं, इधर गीतांजलि के  हां कहने के बाद अभिरा को अरमान सारी सच्चाई बताने जा रहा होता है, लेकिन कावेरी उसे रोक लेती है.


अरमान को होगा गलती का एहसास

#

उसके बाद वो अभिरा को अकेले देखकर सारी सच्चाई बता देने वाला है. अरमान कहता है कि उसने अभिरा के संग बहुत गलत किया है.अभिरा से अरमान कहेगा कि वो बेस्ट मां है, लेकिन ये बात वो नहीं समझ पाया था. वहीं, जब अभिरा को अरमान ये बताने वाला होता है कि मायरा ही उसकी पूकी है.

गीतांजलि सच बताने से रोकेगी

तभी गीतांजलि वहां आती है और अरमान को सच बताने से रोकती है.वहीं एक बार फिर से गीतांजलि और अरमान को एक साथ देखकर अभिरा टूट जाएगी औकर फूट-फूटकर रोने लगेगी. शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं, जिसके बाद ये रिश्ता की कहानी एक बार फिर से बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें:-रश्मि देसाई को आखिर सोशल मीडिया पर क्यों मिल रही है मरने की बद्दुआ, फैंस के बीच मचा हंगामा



[ad_2]
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा महाट्विस्ट, अरमान और अभिरा की जिंदगी में मचेगा बवाल!

Rewari News: गर्मी की छुट्टी के बाद खुले स्कूल, बारिश के चलते बच्चों की संख्या रही कम  Latest Haryana News

Rewari News: गर्मी की छुट्टी के बाद खुले स्कूल, बारिश के चलते बच्चों की संख्या रही कम Latest Haryana News

Rewari News: चोरी के प्रयास व पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rewari News: चोरी के प्रयास व पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News