in

प्लास्टिक की थैली में रोज चाय पैक करवाते हैं आप? कभी भी आ सकती है मौत Health Updates

प्लास्टिक की थैली में रोज चाय पैक करवाते हैं आप? कभी भी आ सकती है मौत Health Updates

[ad_1]

Plastic Bag Tea Side Effect: सुबह की शुरुआत हो या दोपहर की थकावट, चाय हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. ऑफिस के बाहर लगी चाय की टपरी से लेकर गली के नुक्कड़ तक, हर जगह लोग चाय का आनंद लेते नजर आते हैं. कई लोग तो रोजाना चाय को प्लास्टिक की थैली में पैक करवा कर ऑफिस या घर ले जाते हैं. लेकिन क्या यह छोटी-सी सुविधा किसी दिन जिदगी पर भारी पड़ सकती है?

बता दें, प्लास्टिक की थैली में गर्म चाय भरवाना स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा बहुत कम लोगों को होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी के अनुसार, यह आदत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. आइए जानें कि आखिर ऐसा क्यों होता है और रोजाना प्लास्टिक थैली में चाय लेने की यह लापरवाही कैसे मौत की वजह बन सकती है.

ये भी पढे़- मिर्गी का दौरा पड़ते ही क्यों कट जाती है लोगों की जीभ, जानें शरीर में क्या होता है

प्लास्टिक की थैली और गर्म चीजें 

प्लास्टिक की थैलियां रासायनिक तत्वों से बनती हैं. जब इनमें गर्म चीजें डाली जाती हैं तो ये प्लास्टिक मेल्ट होकर अपने अंदर मौजूद टॉक्सिक केमिकल्स को चाय में मिला देती हैं. ये रसायन शरीर कैंसर, हॉर्मोनल असंतुलन, लिवर और किडनी डैमेज जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं.

क्या कहती हैं रिसर्च?

स्वास्थ्य संगठनों और रिसर्च रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि प्लास्टिक में गर्म पेय पदार्थ डालने पर उसमें मौजूद हानिकारक रसायन बहुत जल्दी एक्टिव हो जाते हैं. कई बार तो 60°C से ऊपर के तापमान पर यह रिसाव और तेज हो जाता है. जबकि चाय का तापमान आमतौर पर 80-90°C तक होता है, जो स्थिति को और अधिक खतरनाक बना देता है.

सेहत के लिए खतरनाक?

कैंसर का खतरा बढ़ता है

किडनी और लिवर को नुकसान

हार्मोनल असंतुलन

#

प्रजनन क्षमता पर असर

त्वचा और पेट की बीमारियां

क्या है सुरक्षित विकल्प?

स्टील या ग्लास के कंटेनर का इस्तेमाल करें

पेपर कप या इको-फ्रेंडली कप अपनाएं

सस्ती सुविधा के चक्कर में अगर आप रोज प्लास्टिक की थैली में चाय पैक करवा रहे हैं, तो यह आदत धीरे-धीरे जहर बन सकती है. यह सिर्फ एक आदत नहीं, एक खतरा है जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अपनी और अपनों की सेहत की रक्षा के लिए समय रहते सतर्क हो जाइए और प्लास्टिक से दूरी बनाइए.

ये भी पढ़ें: फैटी लिवर… एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
प्लास्टिक की थैली में रोज चाय पैक करवाते हैं आप? कभी भी आ सकती है मौत

Gurugram News: एनीमिया उन्मूलन अभियान में होंगी छह श्रेणियों की जांच  Latest Haryana News

Gurugram News: एनीमिया उन्मूलन अभियान में होंगी छह श्रेणियों की जांच Latest Haryana News

Scale AI’s bigger rival Surge AI seeks up to  billion capital raise, sources say Business News & Hub

Scale AI’s bigger rival Surge AI seeks up to $1 billion capital raise, sources say Business News & Hub