in

नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹79,999: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ डेडिकेटेड AI बटन, नथिंग हेडफोन 1 भी पेश किया Today Tech News

नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹79,999:  50MP सेल्फी कैमरा के साथ डेडिकेटेड AI बटन, नथिंग हेडफोन 1 भी पेश किया Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Nothing Phone 3 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained

नई दिल्ली54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन नथिंग फोन (3) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे प्रीमियम सेगमेंट में 79,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उतारा है। ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इसके साथ कंपनी ने नथिंग हेडफोन (1) भी पेश किया है।

नथिंग ने फोन में कॉन्टेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर 50MP का कैमरा दिया है। वहीं, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड AI बटन भी दिया गया है, जो डायरेक्ट AI फीचर्स को लॉन्च करने के काम आता है।

नथिंग फोन (3) को भारत में 12GB रैम और 16GB रैम के साथ दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। स्पेशल लॉन्च ऑफर तहत मोबाइल की प्री-बुक करने पर 14,999 रुपए का नथिंग ईयर फ्री मिलेगा। इसी तरह प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को नथिंग फोन (3) पर 1 साल की एक्स्ट्रा एक्सटेंडेड वारंटी प्राप्त होगी। यह नया नथिंग फोन 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

नथिंग के तीनों जनरेशन के स्मार्टफोन।

नथिंग के तीनों जनरेशन के स्मार्टफोन।

नथिंग फोन (3) : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट

कीमत

12GB रैम + 256GB स्टोरेज

₹79,999

16GB रैम + 512GB स्टोरेज

₹89,999

डिजाइन: 489 माइक्रो LED लाइट्स के साथ ट्रांसपेरेंट बैक

नथिंग फोन (3) को ग्लिफ मैट्रिक्स रेड रिकॉर्डिंग लाइट वाले डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके बैक पैनल पर 489 माइक्रो LED लगाई गई है। ये लाइट्स नोटिफिकेशन पर चमकती हैं और साथ ही कई तरह के एनिमेशन भी दिखाती है। बैक पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी दी गई है।

इसमें कंपनी का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक दिया गया है, जो इंटरनल पार्ट्स को दिखाता है। ये इसे प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। फोन में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाइट मिलते हैं। फोन में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूत और लग्जरी फील देता है।

रियर में तीन कैमरे हैं, जिनका लेआउट थोड़ा अलग है। टॉप कैमरा बाकी दो कैमरों से थोड़ा अलग किनारे की तरफ सेट है। ये डिजाइन कुछ लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन ये फोन को यूनीक बनाता है। वहीं, पंच-होल स्टाइल में 50MP सेल्फी कैमरा, जो स्क्रीन के सेंटर में है।

नथिंग फोन (3): स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: नथिंग फोन (3) में 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5k डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन फ्लैक्सिबल एमोलेड पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट देती है। मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। नथिंग ने फोन के फ्रंट कैमरा को भी एडवांस बनाया है। यह 50MP का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से भी 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस: नथिंग फोन (3) स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह मोबाइल CPU में 3.0GHz से लेकर 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: स्मार्टफोन एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड नथिंग OS 3.5 पर काम करता है। कंपनी का कहना कि सितंबर तक इसे एंड्रॉएड 16 की अपडेट मिल जाएगी। गौरतलब है कि स्मार्टफोन को खरीदने पर 5 जनरेशन की एंड्रॉयड OS अपग्रेड और 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए कंपनी ने नथिंग फोन (3) के इंडियन मॉडल में 5500mAh बैटरी दी गई है, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसे 5150mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹79,999: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ डेडिकेटेड AI बटन, नथिंग हेडफोन 1 भी पेश किया

U.S. won’t send some weapons pledged to Ukraine following a Pentagon review of military aid Today World News

U.S. won’t send some weapons pledged to Ukraine following a Pentagon review of military aid Today World News

Trump ramps up Musk feud with deportation, DOGE threats Today World News

Trump ramps up Musk feud with deportation, DOGE threats Today World News