महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर की ओर से राजकीय महिला महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा हुई। राजकीय महाविद्यालय में दोनों शिफ्टों में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाई गई।
Trending Videos
राजकीय महिला महाविद्यालय में एक तथा राजकीय महाविद्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए। चारों परीक्षा केंद्रों पर 1438 परिक्षार्थियों में से 1344 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 96 परिक्षार्थियों ने अनुपस्थित रहे। सोमवार को बीएड द्वितीय वर्ष की सुबह की शिफ्ट में जेंडर, विद्यालय व समाज तथा शाम की शिफ्ट में स्वास्थ्य व योग विषय की परीक्षा करवाई गई।
राजकीय महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने बताया कि आईजीयू मीरपुर की ओर से राजकीय महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय में बीएड़ द्वितीय वर्ष सुबह की शिफ्ट में जेंडर, विद्यालय व समाज तथा शाम की शिफ्ट में स्वास्थ्य व योग विषय की परीक्षा करवाई गई है। दोनों महाविद्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। चारों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान दोनों महाविद्यालयों में दो निगरानी टीमें बनाई गई, जो परीक्षा पर निगरानी रख सके।
राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें सुबह की शिफ्ट में 282 में 267 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 17 अनुपस्थित रहे। वहीं शाम की शिफ्ट में 283 में से 266 परीक्षार्थियों परीक्षा दी जबकि 17 अनुपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में तीन केंद्र बनाए गए थे। पहले परीक्षा केंद्र पर 292 में से 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 20 अनुपस्थित रहे। दूसरे परीक्षा केंद्र पर 295 परिक्षार्थियों में से 270 परिक्षार्थी ने परीक्षा दी, 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीसरे परीक्षा केंद्र पर 17 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे। 286 में से 269 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय महाविद्यालय में 1344 अभ्यर्थियों ने बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी