[ad_1]
हरे झंडे पर चांद-सितारे और 786 लिखा
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में चांद-सितारा और 786 छपे हरे रंग का झंडे लेकर राजस्थान के नरहड़ पीर जा रहे 25 से अधिक पदयात्रियों के जत्थे को बाघोत के ग्रामीणों ने दादरी जिले के चिड़िया गांव के पास रोक दिया। ग्रामीणों ने चिड़िया चौकी पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर करीब पौन घंटे तक जत्थे को वहीं रोके रखा। इसके बाद पुलिस ने 25 झंडे चौकी में रखवा दिए। इसके बाद ही उन्हें जाने दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झज्जर जिले के साल्हावास गांव से 25 पदयात्रियों का जत्था शनिवार को राजस्थान के नरहड़ पीर के लिए रवाना हुआ था। यह जत्था साल्हावास से बहुझोलरी व खेड़ा होकर बाघोत के पास पहुंचा और गांव के बाहरी क्षेत्र से नौसवा होकर चिड़िया की तरफ चला गया।
उसी दौरान बाघोत के ग्रामीणों को सूचना मिली कि कुछ लोग पाकिस्तान जैसा झंडा लेकर क्षेत्र से पैदल गुजर रहे हैं। इस आधार पर बाघोत के ग्रामीण चिड़िया गांव पहुंच गए। उन्होंने संदिग्ध मानते हुए पदयात्रियों को रुकवा लिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद ही चिड़िया चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं। इन पदयात्रियों से बरामद 25 झंडे चौकी में रखवा दिए गए। इसके बाद ही उन्हें जाने दिया गया।
हरे झंडे पर चांद-सितारे और 786 लिखा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों की बात सुनी। जत्थे से बरामद झंडों को पुलिस चौकी में रखवाकर पदयात्रियों को जाने दिया गया। -अमित कुमार, जांच अधिकारी, चिड़िया पुलिस चौकी, चरखी दादरी।
[ad_2]
Charkhi Dadri: चांद-सितारा-786 छपे हरे झंडे लेकर जा रहे पदयात्रियों को बाघोत के ग्रामीणों ने चिड़िया में रुकवाया