in

बाजार में जल्द धमाकेदार एंट्री करने वाला है ये 3000 करोड़ का IPO, बस सेबी के अप्रूवल का है इंतज Business News & Hub

बाजार में जल्द धमाकेदार एंट्री करने वाला है ये 3000 करोड़ का IPO, बस सेबी के अप्रूवल का है इंतज Business News & Hub

Tenneco Clean Air India IPO: बाजार में जल्द ही टेनेको क्लीन एयर इंडिया लि. अपना आईपीओ लेकर आ रही है. ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया है और इससे 3000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके देश में कुल 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और इसने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान 119 कस्टमर्स को अपनी सेवाएं दी हैं, जिनमें कॉमर्शियल ट्रक बनाने वाली टॉप 5 ओईएम और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाले भारत के टॉप 7 ओईएम है.

जल्द जारी होगा आईपीओ

#

कंपनी की तरफ से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी में कहा गया है कि आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल होगा. इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि मोऱीशस होल्डिंग्स लि. की तरफ से प्रमोटर को शेयर बेचे जाएंगे. 

देश के ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स, पावरफुल सस्पेंशन सॉल्यूशंस, एक्सपोर्ट मार्केट के लिए क्रिटिकल और हाइली इंजीनियर्ड क्लीन एयर बनाती और उसकी सप्लाई करती है. आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इ.) प्रा. लि. और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. 

#

Tenneco Clean Air India IPO टेनेको ग्रुप का पार्ट है और इसका हेडक्वार्टर अमेरिका में है. भारत में इसके लिस्टेड कॉपीटिटर्स में जेएफ कॉमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम, टिमकेन इंडिया, एसकेएफ इंडिया, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज, यूनो मिडा आदि शामिल है. टेनेको क्लिन एयर इंडिया का फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान 553.1 करोड़ हो गया. यानी इसके मुनाफे में 32.7 प्रतिशत का शानदार इजाफा हुआ है.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: क्या क्रेडिट कार्ड से खरीद सकते हैं सोना? पेमेंट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान; नहीं तो होगा तगड़ा नुकसान


Source: https://www.abplive.com/business/tenneco-air-india-soon-launch-ipo-after-sebi-approval-to-raise-3000-crore-2971575

Gurugram News: सोहना हाईवे की सड़क बारिश में दोबारा धंसी  Latest Haryana News

Gurugram News: सोहना हाईवे की सड़क बारिश में दोबारा धंसी Latest Haryana News

Paramount, Trump in ‘advanced’ settlement talks, court filing says Today World News

Paramount, Trump in ‘advanced’ settlement talks, court filing says Today World News