in

Bhiwani News: प्रदेश के 12,320 अध्यापकों ने परीक्षा दी, पांच जुलाई को घोषित होंगे नतीजे Latest Haryana News

Bhiwani News: प्रदेश के 12,320 अध्यापकों ने परीक्षा दी, पांच जुलाई को घोषित होंगे नतीजे Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी। प्रदेश के छह कमिश्नरी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को पीएमश्री स्कूलों और मॉडल संस्कृति स्कूलों के लिए 12,320 अध्यापकों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम 5 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा में सफल होने वाले अध्यापकों को प्रदेश के 218 मॉडल संस्कृति व 250 पीएमश्री स्कूलों में अध्यापकों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा।

Trending Videos

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और बोर्ड के सचिव मुनीष नागपाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 6 कमिश्नरी अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम और करनाल में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए हर परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की ओर से नोडल अधिकारियों व ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई। सुरक्षा की दृष्टि और नकलविहीन परीक्षा कराने की मकसद से सुबह चार बजे प्रश्नपत्रों को 6 जिला मुख्यालयों पर जीयो लोकेशन तकनीक के माध्यम से भेजा गया था।

इस परीक्षा के लिए 88 ऐसे अध्यापकों को रोल नंबर नहीं जारी किए गए, जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक थी। ऐसा शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर नीति के तहत किया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम पांच जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा एलीमेंट्री हेड व पीआरटी के लिए 70 नंबर की है व अन्य के लिए 60 नंबर की है। इन परीक्षाओं के लिए प्रिंसिपल पद के लिए 311, पीजीटी के लिए 6799, टीजीटी के लिए 2524, पीआरटी के लिए 2636, एलीमेंट्री स्कूल हेड के लिए 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

एचटेट पर बना संशय

हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होने वाली एचटेट को लेकर बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यह परीक्षा अपनी निर्धारित समय पर होगी। हालांकि इन्हीं तारीखों पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) है। इसके चलते राज्य सरकार को बोर्ड ने लिखकर भेजा है। राज्य सरकार की अनुशंसा पर तिथियों में बदलाव की संभावना भी हो सकती है।

[ad_2]
Bhiwani News: प्रदेश के 12,320 अध्यापकों ने परीक्षा दी, पांच जुलाई को घोषित होंगे नतीजे

Bhiwani News: 4 से 14 जुलाई तक होंगी बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षाएं Latest Haryana News

Bhiwani News: 4 से 14 जुलाई तक होंगी बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षाएं Latest Haryana News

देश को विकसित बनाना है तो एमएलए व एमपी को छोटी बातें छोड़नी होंगी : धर्मबीर सिंह Latest Haryana News

देश को विकसित बनाना है तो एमएलए व एमपी को छोटी बातें छोड़नी होंगी : धर्मबीर सिंह Latest Haryana News