in

Gurugram News: सोफा साफ करने का झांसा दे खाते से साफ किए 2.41 लाख Latest Haryana News

Gurugram News: सोफा साफ करने का झांसा दे खाते से साफ किए 2.41 लाख  Latest Haryana News

[ad_1]

पीड़ित युवक ने गूगल पर सर्च किया था कंपनी का नंबर

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

#

गुुरुग्राम। कंपनी के माध्यम से सोफे की सफाई कराने के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जालसाजों ने युवक से 2.41 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना मानेसर में मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-85 निवासी अभिषेक प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने घर में सोफे की सफाई कराने के लिए गूगल पर अर्बन कंपनी का नंबर सर्च किया। कॉल करने पर अभिषेक को बताया गया कि आप घर पर बुलाकर सोफा साफ कराना चाहते हैं तो पहले 49 रुपये रिक्वेस्ट चार्ज ऑनलाइन जमा कराना होगा। इसके बाद कॉल पर बात करने वाले ने वीडियो कॉल की और कंपनी की पॉलिसी के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे में बताते हुए मोबाइल की स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा।

जैसे ही अभिषेक ने 49 रुपये की पेमेंट करने के लिए पिन कोड डाला तो जालसाज ने खाते में बैलेंस देख लिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये कटने का मैसेज मिला। जब अभिषेक ने उस नंबर पर दोबारा संपर्क करके रुपये कटने के बारे में पूछा तो रिफंड करने की बात कहकर अगले दिन कॉल करने के लिए बोला। इसके बाद जालसाज ने दोबारा वीडियो कॉल करके नेट बैंकिंग के बारे में बताया और 95,680 रुपये व 50 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कर ली। इसके बाद जालसाज ने उसका फोन नहीं उठाया। इसके बाद अभिषेक प्रकाश को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।

[ad_2]
Gurugram News: सोफा साफ करने का झांसा दे खाते से साफ किए 2.41 लाख

Hisar News: राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेकर लौटे विद्यार्थी  Latest Haryana News

Hisar News: राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेकर लौटे विद्यार्थी Latest Haryana News

Haryana: महिला पहलवान विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुई डिलीवरी, बधाइयों का लगा तांता  haryanacircle.com

Haryana: महिला पहलवान विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुई डिलीवरी, बधाइयों का लगा तांता haryanacircle.com