in

सांसद संत सीचेवाल कनाडा दौरे पर: पवित्र वेईं की कारसेवा की 25वीं वर्षगांठ, प्रवासी पंजाबियों को दिया न्योता – Kapurthala News Today World News

सांसद संत सीचेवाल कनाडा दौरे पर:  पवित्र वेईं की कारसेवा की 25वीं वर्षगांठ, प्रवासी पंजाबियों को दिया न्योता – Kapurthala News Today World News

[ad_1]

संत सीचेवाल को सम्मानित करते हुए प्रवासी पंजाबी।

राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने कनाडा दौरे के दौरान प्रवासी पंजाबियों को पवित्र वेईं की कारसेवा की 25वीं वर्षगांठ समारोह में आमंत्रित किया। गुरुद्वारों में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने बुड्ढे दरिया के प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का पंजाब की खेती पर प

.

संत सीचेवाल ने बताया कि पवित्र वेईं की कारसेवा से जल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसका टीडीएस लेवल अब 125 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब बुड्ढे दरिया को भी पवित्र वेईं की तरह साफ करने की कारसेवा शुरू की गई है।

संत सीचेवाल ने ऐतिहासिक महत्व समझाया

ऐतिहासिक महत्व बताते हुए संत सीचेवाल ने कहा कि सन 1515 में श्री गुरु नानकदेव जी ने लुधियाना के गौघाट पर कदम रखा था। स्थानीय संगत ने बुड्ढे दरिया की तबाही से बचाव के लिए अरदास की थी। गुरु साहिब ने वचन दिया था कि यह दरिया यहां से बुड्ढा होकर सात कोस दूर जाएगा।

प्रवासी पंजाबियों के साथ राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल।

डेयरियों से होने वाले प्रदूषण को रोका

कारसेवा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले बुड्ढे दरिया में 79 डेयरियों और 8 गांवों का गंदा पानी मिलता था। सीचेवाल मॉडल के तहत 8 गांवों के गंदे पानी का प्रबंध किया गया। अधिकांश डेयरियों से होने वाले प्रदूषण को भी रोक दिया गया है। कनाडा में रहने वाले प्रवासी पंजाबियों ने सभी पंजाबवासियों से प्रदूषण के खिलाफ इस अभियान में सहयोग की अपील की है।

कनाडा में रहने वाले पंजाबियों ने जहां संत बलबीर सिंह सीचेवाल का दिल से स्वागत किया, वहीं पंजाब की नदियों और दरियाओं को साफ करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

प्रवासी पंजाबियों को एकजुट होने का आह्वान सभी प्रवासी पंजाबियों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रबंधकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के नेताओं द्वारा की जा रही किरदारकुशी से बचने की आवश्यकता है, क्योंकि इससे समग्र समुदाय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधकों ने संत सीचेवाल का इस बात के लिए भी धन्यवाद किया कि उन्होंने सीचेवाल मॉडल के माध्यम से गांवों से गंदे पानी की निकासी का पक्का प्रबंध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कारसेवा संत सीचेवाल की पंजाब को बहुत बड़ी देन है।

[ad_2]
सांसद संत सीचेवाल कनाडा दौरे पर: पवित्र वेईं की कारसेवा की 25वीं वर्षगांठ, प्रवासी पंजाबियों को दिया न्योता – Kapurthala News

जिस प्रोड्यूसर को एक्ट्रेस ने बांधी राधी, प्रेग्नेंट हो उसी के संग कर ली शादी! Latest Entertainment News

जिस प्रोड्यूसर को एक्ट्रेस ने बांधी राधी, प्रेग्नेंट हो उसी के संग कर ली शादी! Latest Entertainment News

iPhone 17 में मिल सकता है iPhone 16 से बड़ा डिस्प्ले! जानिए क्या होंगे खास बदलाव Today Tech News

iPhone 17 में मिल सकता है iPhone 16 से बड़ा डिस्प्ले! जानिए क्या होंगे खास बदलाव Today Tech News