in

शाहिद कपूर को नहीं थी परवाह, करीना रोज करती थी कॉल-मैसेज, किया था खुलासा- ‘मैंने ही की रिश्ते की शुरुआत Latest Entertainment News

शाहिद कपूर को नहीं थी परवाह, करीना रोज करती थी कॉल-मैसेज, किया था खुलासा- ‘मैंने ही की रिश्ते की शुरुआत Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. शाहिद कपूर और करीन कपूर की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. फैंस भी उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद करते थे लेकिन दोनों का रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया. इसके बाद करीना और शाहिद अलग हो गए. ‘कॉफी विद करण’ के पहले सीजन में करीना कपूर ने पहली बार शाहिद कपूर के बारे में खुलकर बात की थी.

करण जौहर के चैट शो में करीना कपूर, रानी मुखर्जी के साथ पहुंची थीं. शो के दौरान होस्ट करण ने करीना कपूर से पूछा, ‘क्या आप शाहिद कपूर को डेट कर रही हैं? तो एक्ट्रेस अपनी हंसी नहीं रोक पाईं, लेकिन फिर उन्होंने बहुत ही प्यारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘वो मेरी जिंदगी का एक बहुत ही खास हिस्सा हैं. मेरा मतलब है कि आप मुझे देख सकते हैं, वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं, मेरी आंखों में चमक आ जाती है तो हां, वो मेरे लिए खास हैं.’

किसने की थी रिश्ते की शुरुआत?

इसके बाद करीना और शाहिद ‘कॉफी विद करण’ सीजन 2 में एक साथ शिरकत की. फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्सुक थे कि उनका रोमांस कैसे शुरू हुआ. करण ने दोनों से कुछ मजेदार बातें शेयर करने के लिए कहा और पूछा ‘क्या आपको याद है कि ये सब कैसे शुरू हुआ? कुछ खास या दिलचस्प जो शाहिद ने किया हो, जब उन्होंने आपको प्रपोज किया या डेट पर चलने के लिए पूछा?’

करीना कपूर ने बढ़ाया पहला कदम

करीना ने कहा, ‘उन्हें तो कोई परवाह ही नहीं थी, दो महीने तक मुझे उनका पीछा करना पड़ा. मैं ही थी जो मैसेज करती थी, कॉल करती थी, उससे मिलने को कहती थी. वो थोड़े शर्मीले थे. फिर आखिरकार हम मिले और चीजें शुरू हुईं, लेकिन पहला कदम और रिश्ता आगे बढ़ाने की शुरुआत मैंने ही की थी.’

बड़े पर्दे पर भी दिखी दोनों की लव स्टोरी

दिलचस्प बात है कि करीना और शाहिद की रियल लाइफ लव स्टोरी का जादू बड़े पर्दे पर भी देखने को मिला. दोनों ने ‘फिदा’, ’36 चाइना टाउन’ और ‘चुप चुप के’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. हर मूवी ने उन्हें एक कपल के रूप में और भी खास बना दिया. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी ‘जब वी मेट’, जो आज भी एक क्लासिक मानी जाती है. हालांकि समय के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया और वे एक-दूसरे से अलग हो गए.

जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं करीना- शाहिद

बताते चलें कि करीना और शाहिद दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं. वहीं, शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की और वह बबेटी मीशा और बेटे जैन के पिता बन चुके हैं.

[ad_2]
शाहिद कपूर को नहीं थी परवाह, करीना रोज करती थी कॉल-मैसेज, किया था खुलासा- ‘मैंने ही की रिश्ते की शुरुआत

ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट:  अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; रेलवे देशभर में लागू करेगा नियम Business News & Hub

ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट: अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; रेलवे देशभर में लागू करेगा नियम Business News & Hub

Karnataka Bank shares fall after its CEO, board member resign Business News & Hub

Karnataka Bank shares fall after its CEO, board member resign Business News & Hub