[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। अमेरिका भेजने के नाम पर लाडवा निवासी एक व्यक्ति ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर जिला यमुनानगर के मुस्तफाबाद गांव निवासी श्याम लाल के साथ 15.32 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

अब श्याम लाल ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को पांचों के खिलाफ शिकायत देते हुए आरोप लगाए है कि पांचों ने उसे झांसे में लेकर पहले ठगी की अब रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
श्याम लाल ने बताया कि एक अक्टूबर 2024 को वह अपनी बहन और जीजा के साथ लाडवा में दवा लेने गए थे, जहां उनकी मुलाकात बकाली गांव के अंशदीप से हुई। अंशदीप ने दावा किया कि उसकी मोहाली में आरजी इमीग्रेशन नामक कंपनी है, जो विदेश भेजने का काम करती है। उसने श्याम लाल को अमेरिका में ड्राइवर की नौकरी दिलाने का वादा किया और 23 लाख रुपये में सौदा तय किया। अंशदीप ने काम न होने पर रुपये वापस करने की जिम्मेदारी भी ली। 18 नवंबर 2024 को श्याम लाल ने कंपनी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से नौ लाख रुपये जमा किए। 19 नवंबर को मोहाली के आरजी इमीग्रेशन कार्यालय में दो महिलाओं से मुलाकात हुई, जहां तीन लाख रुपये नकद और 32 हजार रुपये यूपीआई के जरिए लिए गए।
कुछ समय बाद में अंशदीप ने पीड़ित से तीन लाख रुपये और जमा करवाए। अब श्याम लाल का आरोप है कि वीजा नहीं मिला और जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो पांचों ने गाली-गलौज और धमकी दी। मोहाली कार्यालय में रमदीप सिंह और अमनदीप सिंह गिल ने भी उन्हें डराया और भगा दिया। श्याम लाल ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और 15.32 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Kurukshetra News: विदेश भेजने के नाम पर 15.32 लाख की धोखाधड़ी