in

डेंटिस्ट से करियर की शुरू करने वाली गौतम अडानी की पत्नी प्रीति कितनी संपत्ति की हैं मालकिन? Business News & Hub

डेंटिस्ट से करियर की शुरू करने वाली गौतम अडानी की पत्नी प्रीति कितनी संपत्ति की हैं मालकिन? Business News & Hub

Priti Adani Net Worth: देश के दिग्गज उद्योगपति और दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में शुमार गौतम अडानी से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन उनकी पत्नी प्रीति अडानी के बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं. उनका परिचय बस इतना ही नहीं है कि वो करोड़ों की मालकिन हैं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा आज वो सामाजिक बदलाव लाने वाली बड़ी शख्सियत भी हैं. आइये जानते हैं कि आखिर डेंटिस्ट से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी अब क्या कुछ कर रही हैं और इस समय कितनी संपत्ति की मालकिन हैं.

कौन हैं प्रीति अडानी?

मुंबई के एक गुजराती परिवार में 29 अगस्त 1965 में प्रीति अडानी का जन्म हुआ था. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अहमदाबाद में प्रीति अडानी ने सबसे पहले बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की उपाधि हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपना करियर बतौर डेंटिस्ट शुरू किया. हालांकि, सामाजिक कार्य शादी के बाद से लगातार उन्होंने करना शुरू कर दिया था.

अडानी फाउंडेशन साल 1996 में शुरू करने के साथ ही देशभर में इसके जरिए उन्होंने स्वास्थ्य, महिलाओं की मदद, नौकरी और गांवों में एजुकेशन पर काम करना भी शुरू कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि इस समय देश के करीब अठाहर राज्यों के 5700 से ज्यादा गांवों में अडानी फाउंडेशन के जरिए वे इन सामाजिक कार्यों को कर रही हैं. वह समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. 

कितनी संपत्ति की मालकिन प्रीति अडानी?

#

उनकी संपत्ति करीब 8327 करोड़ रुपये की है, जबकि उनके पति गौतम अडानी की कुल संपत्ति 63.1 बिलियन डॉलर यानी 5.2 लाख करोड़ रुपये की है. भले ही पैसे के मामले में गौतम अडानी अपनी पत्नी से कई गुणा आगे हों, लेकिन उनकी कामयाबी में उनकी पत्नी प्रीति अडानी का ही बड़ा हाथ माना जाता है. 

ऐसा माना जाता है कि जब भी गौतम अडानी कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो उस समय प्रति अडानी हमेशा उन फैसलो में उनके साथ खड़ी रहती है और जरूरी सलाह भी देती रहती हैं. दोनों ने ही असली जिंदगी में कामयाबी की अलग-अलग परिभाषा गढ़ी है. जहां एक तरफ गौतम अडानी की पहचान दुनिया के अमीरों की सूची में है तो वहीं उनकी पत्नी प्रीति अडानी अपने सामाजिक कार्यों की वजह से करोड़ों लोगों के जीवन के बदलने का काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: इन स्टॉक्स को ब्रोकरेज दे रहे खरीदने की सलाह, आज रहेगा फोकस, जानें क्यों लग सकती है लॉटरी


Source: https://www.abplive.com/business/who-is-priti-adani-starts-dentist-job-and-than-working-for-adani-foundation-to-serve-people-2970982

CIA chief told lawmakers Iran nuclear programme set back years with strikes on metal conversion site Today World News

CIA chief told lawmakers Iran nuclear programme set back years with strikes on metal conversion site Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स:  ढाका एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के एडवाइजर आसिफ महमूद के बैग में AK-47 की मैगजीन मिली Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: ढाका एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के एडवाइजर आसिफ महमूद के बैग में AK-47 की मैगजीन मिली Today World News