in

शराब के ठेके पर अफसर से उलझे विधायक जी, फिर 3 मिनट में 8 बार बोलना पड़ा सॉरी, फिर काट दिया फोन Haryana News & Updates

शराब के ठेके पर अफसर से उलझे विधायक जी, फिर 3 मिनट में 8 बार बोलना पड़ा सॉरी,  फिर काट दिया फोन Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana News: पानीपत के तीन मोहल्ले के लोग निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के पास खोले जा रहे शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं. मगर, उनकी कोई नहीं सुन रहा. इस समस्या को लेकर जब विधायक जी ने अफसर से बात की तो दोनों में त…और पढ़ें

विधायक प्रमोद विज.

हाइलाइट्स

  • शराब के ठेके की जगह को लेकर विवाद.
  • तीन मोहल्ले के लोग कर रहे विरोध.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में विधायक और अधिकारी के बीच विवाद सामने आया है. मामला है शराब के ठेके का. यह विवाद थम ही नहीं रहा है. जब डीसी समस्या का समाधान नहीं करा पाए तो तीन मोहल्लों के लोग विधायक के पास गए. विधायक ने परेशानी सुन तुरंत डीईटीसी अधिकारी को फोन मिला दिया. इस दौरान विधायक और अधिकारी के बीच थोड़ी सी गर्मा-गर्मी दिखी. वहीं विधायक जी तो 8 बार सॉरी और 5 से ज्यादा बार प्लीज कहते सुनाई दिए. इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है…

पानीपत के आजाद नगर, राजनगर और संजय कॉलोनी के निवासी निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के पास खोले जा रहे शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि यह ठेका मंदिर, स्कूल और सत्संग घर के 50 मीटर के दायरे में है. इसी सप्ताह मंगलवार को ठेकेदार द्वारा पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया था. इससे लोग भड़क गए थे. खूब हंगामा किया था. सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत किया था.

जब उनकी किसी ने नहीं सुनीं तो वो पानीपत शहरी से भाजपा के विधायक प्रमोद विज के पास पहुंच गए. अपनी सारी परेशानी बताई. फिर क्या था तुरंत विधायक ने उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (DETC) बिजेंद्र ढुल को फोन मिला दिया और उन्हें ठेका गलत जगह खुले होने की बात बताई. इस पर अधिकारी विधायक की बात को न समझने और न मानने के मूड में दिखाई दिए. इस पर विधायक ने मामले को सीएम नायाब सिंह सैनी के संज्ञान में लाने की बात कहकर फोन काट दिया.

मुस्लिम युवक पहुंचा मंदिर, अपनाया सनातन धर्म, बन गया कृष्णा, बोला- ‘उस धर्म में तो…’

अब करीब 3 मिनट की इस बातचीत का वीडियो सामने आया है. इसमें विधायक अधिकारी को 8 बार सॉरी और 5 से ज्यादा बार प्लीज कहते सुनाई दे रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक टेबल पर रखे एक कागज पर पेन से निशान लगाते हुए कहते है, ‘आपके लेटर के हिसाब से यह ठेका राजनगर में खुला हुआ होना चाहिए, मगर यह मौके पर आजाद नगर में खुला है. इस पर अधिकारी ने विधायक को कहा कि उन्होंने नियमों के अनुसार ही ठेका खोला है. अधिकारी की इस बात का विरोध भी विधायक करते नजर आ रहे हैं.

विधायक ने कहा कि आपके ठेके का लाइसेंस राजनगर का है, वहां खोलिए. आजाद नगर से इसका कोई ताल्लुक नहीं है. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि उन्होंने वेरिफिकेशन किया है, जहां ठेका खोला गया है, वह सही जगह है. इसके बाद विधायक कई बार यह कहकर फोन काटने की कोशिश करते है कि आप मेरी बात सुन ही नहीं रहे है. इस दौरान अधिकारी एक मंत्री का जिक्र करते है, जिस पर विधायक कहते है कि उनकी टेंशन ना लीजिए, मैं मंत्री जी से बात करूंगा. आप मेरी बात नहीं सुन रहे, मेरी जनता की बात नहीं सुन रहे, कैसे फिर समाधान करेंगे.

बातचीत के दौरान जब अधिकारी विधायक की बात न मानते नजर आए, तो उसी बीच प्रमोद विज ने उन्हें कहा कि अगर आप बात मानने को तैयार नहीं हैं, तो मैं इस बारे में सीएम नायब सैनी से बात करूंगा. पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया जाएगा. फिर गुस्से में आकर विधायक ने चलती बातचीत के दौरान फोन काट दिया.

homeharyana

शराब के ठेके पर अफसर से उलझे विधायक जी, फिर 3 मिनट में 8 बार बोलना पड़ा सॉरी

[ad_2]

Bhiwani News: रेस्ट हाउस के सामने तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक-युवती घायल Latest Haryana News

Bhiwani News: रेस्ट हाउस के सामने तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, युवक-युवती घायल Latest Haryana News

Bhiwani News: 15 मिनट की बारिश में ही बह गए जल निकासी के दावे Latest Haryana News

Bhiwani News: 15 मिनट की बारिश में ही बह गए जल निकासी के दावे Latest Haryana News