[ad_1]
रोहतक के मगन उर्फ अजय की खुदकुशी मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मगन आत्महत्या मामले में केवल दिव्या और दीपक ही रुपये नहीं ले रहे थे, बल्कि दिव्या अपनी बुआ और उसके बेटे साहिल को भी रुपये दिलाने का दबाव बनाती थी। दिव्या के दबाव में आकर ही मगन ने साहिल को भी आईफोन दिलवाया था। यह मामला पुलिस की जांच में सामने आया है। अब पुलिस दिव्या की बुआ और उसके बेटे साहिल से भी पूछताछ करेगी।
दिव्या ने साहिल को आईफोन देने के लिए कहा था
दिव्या अपने और दीपक के खर्चे के अलावा अपनी बुआ और उसके बेटे साहिल के भी शौक मगन से ही पूरा करा रही थी। कभी बुआ को रुपये तो कभी गिफ्ट दिलाने के नाम पर रुपये एंठती थी। दिव्या ने साहिल को आईफोन देने के लिए कहा था तो मगन ने उसे रोहतक बुलाकर डेढ़ लाख का आईफोन दिलाया था।
पुलिस जांच में साहिल का नाम सामने आया है और वह आरोपी दिव्या का फुफेरा भाई बताया गया है। पुलिस जल्द ही उससे भी पूछताछ करेगी। उसने भी मगन से डेढ़ लाख रुपये का आईफोन लिया था।-नीरज कुमार, थाना प्रभारी बहु अकबरपुर।
[ad_2]
बार डांसर दिव्या पर एक और बड़ा खुलासा: प्रेमी और फुफेरे भाई का भी खर्च लेती थी वो, मगन ने इसे दिलाया था आईफोन






