in

दिलजीत दोसांझ के पक्ष में उतरी BJP: राष्ट्रीय प्रवक्ता RP बोले-दिलजीत सिर्फ़ कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के ग्लोबल एंबेसडर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

दिलजीत दोसांझ के पक्ष में उतरी BJP:  राष्ट्रीय प्रवक्ता RP बोले-दिलजीत सिर्फ़ कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के ग्लोबल एंबेसडर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सरदार जी-3 में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने पर छिड़ा विवाद।

फिल्म सरदार जी-3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर विवाद से घिरे दिलजीत दोसांझ के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्त उनके पक्ष में आए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा- दिलजीत सिर्फ़ एक मशहूर क

.

पाकिस्तानी अभिनेत्री वाली फिल्म हमले से पहले शूट की गई थी। अगर कोई नाराज़गी है, तो उसे बहिष्कार के ज़रिए या भारत में फिल्म न दिखाए जाने का आग्रह करके व्यक्त किया जा सकता है। लेकिन दिलजीत की देशभक्ति पर हमला करना और ऐसा चरम कदम उठाने की मांग करना पूरी तरह से तर्कहीन है। घटना से कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। क्या तब FWICE या अन्य ने आपत्ति जताई थी?

टीवी न्यूज़ चैनल नियमित रूप से टीआरपी बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी मेहमानों को आमंत्रित करते हैं। क्या अब उन एंकरों को भी अपनी नागरिकता छोड़ देनी चाहिए?। आइए राष्ट्रवाद को सस्ता न बनाएं या देशभक्ति को हथियार न बनाए। FWICE को अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए। अपनी प्रतिभा को इस तरह निशाना बनाना हमारी नैतिक स्थिति को कमजोर करता है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह द्वारा शेयर किया गया पोस्ट।

दिलजीत ने कहा था कि जब फिल्म साइन की थी, तब सब कुछ सामान्य था

एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कहा था कि जब उन्होंने ये फिल्म की थी, तब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद कई बड़े घटनाक्रम हुए, जो उनके हाथ में नहीं थे।

उन्होंने कहा था कि “प्रोड्यूसर्स ने तय किया है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, सिर्फ विदेश में रिलीज की जाएगी। करोड़ों रुपए इस फिल्म में लगे हैं और अब स्थिति बदल चुकी है। ये भी सच है कि फिल्म में घाटा जरूर होगा, क्योंकि हमने एक पूरा मार्केट (भारत) खो दिया है।”

उन्होंने आगे कहा था कि मैंने जब फिल्म साइन की थी, तब सब कुछ सामान्य था। अब हालात हमारे कंट्रोल में नहीं हैं। अगर प्रोड्यूसर्स ने फिल्म विदेश में रिलीज करने का फैसला लिया है, तो मैं उनके साथ हूं।

बीते दिनों बीबीसी को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने बयान दिया था।

बीते दिनों बीबीसी को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने बयान दिया था।

दिलजीत ने भारत में फिल्म न रिलीज होने पर शेयर किया था वीडियो

बता दें कि विवादों के बीच दिलजीत ने सेंसर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लड़ाई अब शुरू हो रही है। दिलजीत ने अपनी पिछली विवादित फिल्म पंजाब 95 का भी जिक्र किया है, जो सेंसर बोर्ड की आपत्ति के चलते अब तक रिलीज नहीं हो सकी है। दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट शेयर की थी।

जिसमें लिखा था कि ‘रिलीज से पहले सेंसर्ड। मैंने पंजाब 95 (फिल्म) देखी है, अब शायद असल लड़ाई शुरू हो रही है। ‘बताते चलें कि 23 जून को दिलजीत दोसांझ ने फिल्म सरदार जी-3 का ट्रेलर शेयर किया था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर उनके साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया गया है। FWICE ने उस समय ऐलान किया था कि अगर कोई भी भारतीय, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेगा तो इसे देशद्रोह माना जाएगा।

पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर को फिल्म में कास्ट किया गया है।

पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर को फिल्म में कास्ट किया गया है।

सरदार जी-3 के मेकर्स ने सफाई में कहा था कि फिल्म विवाद से पहले शूट हुई

फिल्म सरदार जी-3 के प्रोड्यूसर गुनबीर सिंह संधू ने विवाद बढ़ने पर इस मामले में सफाई दी थी। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ये फिल्म पाकिस्तान से कनफ्लिक्ट होने से पहले शूट की गई थी। भारतीयों के सेंटिमेंट को ध्यान में रखते हुए इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है।’

बताते चलें कि दिलजीत ने ट्रेलर के साथ ही अनाउंस किया था कि फिल्म ओवरसीज रिलीज होगी। मेकर्स 27 जून को फिल्म को नॉर्थ अमेरिका, UK, कनाडा और मिडिल ईस्ट में रिलीज करेंगे।

स्ट्रिक्ट पॉलिसी के चलते यूट्यूब नहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी-3 का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी करने के बजाय सिर्फ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को इंडियन यूट्यूब चैनल से हटा दिए गए हैं। वहीं जिन भी भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार नजर आए थे, उनके चेहरे भी यूट्यूब से हटा दिए गए थे। यही वजह है कि दिलजीत ने ट्रेलर यूट्यूब पर पोस्ट नहीं किया है।

[ad_2]
दिलजीत दोसांझ के पक्ष में उतरी BJP: राष्ट्रीय प्रवक्ता RP बोले-दिलजीत सिर्फ़ कलाकार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के ग्लोबल एंबेसडर – Jalandhar News

Jind News: भाखड़ा नहर में नहाते समय बह गया युवक, 18 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग  haryanacircle.com

Jind News: भाखड़ा नहर में नहाते समय बह गया युवक, 18 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग haryanacircle.com

नरवाना के नागरिक अस्पताल का जल्द होगा जीर्णोद्धार : कृष्ण बेदी  haryanacircle.com

नरवाना के नागरिक अस्पताल का जल्द होगा जीर्णोद्धार : कृष्ण बेदी haryanacircle.com