in

हैंड ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से किन बीमारियों का खतरा? नहीं जानते होंगे आप Health Updates

हैंड ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से किन बीमारियों का खतरा? नहीं जानते होंगे आप Health Updates

[ad_1]

Hand Dryer Side Effect: आप किसी मॉल, ऑफिस या रेस्तरां के वॉशरूम में हाथ धोते हैं और सामने दीवार पर लगा चमचमाता हैंड ड्रायर आपको आकर्षित करता है. आप बटन दबाते हैं, गर्म हवा का झोंका आता है और कुछ ही सेकंड में आपके हाथ सूख जाते हैं. कितना सुविधाजनक लगता है ना? लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह हैंड ड्रायर आपके हाथ तो सुखा रहा है, इसके अलवा कहीं आपकी सेहत को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा?

#

हैंड ड्रायर और बैक्टीरिया 

हैंड ड्रायर की गर्म हवा में आपको भले ही ताजगी का अहसास हो, लेकिन असल में वह हवा बैक्टीरिया से भरी हो सकती है. कई रिसर्च में यह पाया गया है कि हैंड ड्रायर से सूखे हाथों पर बैक्टीरिया की मात्रा, टिशू पेपर से सुखाए गए हाथों की तुलना में कहीं अधिक होती है.

ये भी पढ़े- प्लेटलेट्स ज्यादा करने का आसान तरीका, घर पर रखी इन चीजों को करें इस्तेमाल

कौन-कौन सी बीमारियों का बढ़ता है खतरा?

त्वचा संक्रमण 

बार-बार बैक्टीरिया-युक्त हवा के संपर्क में आने से हाथों की त्वचा पर जलन, खुजली या रैशेज़ हो सकते हैं, खासकर संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए ये नुकसानदायक है. 

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन 

हाथों पर लगे बैक्टीरिया यदि खाने या चेहरे के संपर्क में आ जाएं, तो इससे दस्त, उल्टी या पेट में संक्रमण हो सकता है.

सांस संबंधी बीमारियां

हैंड ड्रायर की हवा में मौजूद धूल और कीटाणु वायु में फैलते हैं, जिससे अस्थमा या एलर्जी से पीड़ित लोगों की स्थिति और बिगड़ सकती है.

वायरल संक्रमण का खतरा

#

वॉशरूम जैसी बंद जगहों में वायरस जल्दी फैलते हैं. हैंड ड्रायर इन वायरस को हवा में फैला कर संक्रमण फैलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल क्यों खतरनाक है?

गर्म हवा बार-बार त्वचा की नमी को छीन लेती है, जिससे हाथ रूखे और फटने लगते हैं.

टिशू पेपर की तुलना में हाथों पर ज्यादा बैक्टीरिया छोड़े जाते हैं.

लगातार संपर्क में आने पर इम्यून सिस्टम पर असर पड़ सकता है.

हैंड ड्रायर सुविधा जरूर देता है, लेकिन आंखों से न दिखने वाले कीटाणुओं का प्रवेश द्वार भी बन सकता है. थोड़ी सी जागरूकता और सावधानी से आप खुद को और अपने परिवार को कई बीमारियों से बचा सकते हैं. अगली बार जब वॉशरूम में जाएं और हैंड ड्रायर दिखे, तो एक बार यह सोचिएगा जरूर, क्या आपके सूखे हाथ, वास्तव में साफ भी हैं?

ये भी पढ़ें: फैटी लिवर… एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
हैंड ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से किन बीमारियों का खतरा? नहीं जानते होंगे आप

ऐसे कैसे ट्रांसफर हुए 42 लाख: पंचकूला के मेयर के खाते से कटा अमाउंट, बैंक ने कई नियमों को किया दरकिनार Chandigarh News Updates

ऐसे कैसे ट्रांसफर हुए 42 लाख: पंचकूला के मेयर के खाते से कटा अमाउंट, बैंक ने कई नियमों को किया दरकिनार Chandigarh News Updates

Rohtak News: सीनियर तुर्की कप में अनिल ने जीता रजत  Latest Haryana News

Rohtak News: सीनियर तुर्की कप में अनिल ने जीता रजत Latest Haryana News