[ad_1]
कुरुक्षेत्र जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार सुबह शाहाबाद के नेशनल हाइवे 44 पर अमन होटल के बाहर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पुलिस अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
इस बीच, गुरुवार देर रात पिहोवा के गांव भोर सैयदा में एक डेरे पर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी।
पुलिस के अनुसार, भोर सैयदा में देर रात हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही पिहोवा थाना और सीआइए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। गांव के रहने वाले कमल ने बताया कि वह डेरे से कुछ दूरी पर खड़े थे, तभी उन्हें गोलियों की आवाज सुनाई दी।
मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि तीन-चार युवक अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर फरार हो रहे थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में फायरिंग, पुलिस के हाथ खाली, इलाके में दहशत