in

महाकुंभ मेले के बाद पुरी रथ यात्रा में अडानी ग्रुप का सेवा कैंपेन, 40 लाख भक्तों को फ्री भोजन Business News & Hub

महाकुंभ मेले के बाद पुरी रथ यात्रा में अडानी ग्रुप का सेवा कैंपेन, 40 लाख भक्तों को फ्री भोजन Business News & Hub

Adani Group Vision Seva Hi Sadhna: इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान अडानी ग्रुप ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए वैलेंटियर्स की तरफ से जबरदस्त कैंपेन चलाया गया था. अलग-अलग तरह से लाखों लोगों की लोगों की उस दौरान सेवा की गई थी. अब एक बार फिर से ओडिशा के जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है, जहां पर लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त खाना परोसा जा रहा है.

हर साल नौ दिनों की पुरी रथ यात्रा प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से शुरू होती है. भारत और विदेशों में रहने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए ये एक बड़ा आकर्षण का केन्द्र बना रहता है. गौतम अडानी के विजन- ‘सेवा ही साधना है’ की सोच के साथ इस समूह की तरफ से 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाले इस रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और सर्विस ऑफिसर्स के लिए विशेष सेवा का आयोजन किया जा रहा है.

वॉलेंटियर की तरफ से सफाई मुहिम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे शहर में कई फूड काउंटर्स खोले गए हैं, जहां पर श्रद्धालुओं और प्रशासनिक कर्मचारियों को करीब 40 लाख पौष्टिक भोजन के पैकेट्स और अन्य चीजें परोसी जा रही है. गर्मी को ध्यान में रखकर कोल्ड ड्रिंक्स के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं. इसके अलावा, पुरी बीच पर रक्षक दलों को भी तैनात किया गया है.

वॉलेंटियर्स की तरफ से समुद्री तटों की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्लास्टिक कचरे को हटाने पर ध्यान फोकस किया जा रहा है. नगर निगम के स्टाफ को सुरक्षा जैकेट दी रही है तो वहीं दूसरी सरकारी वॉलेंटियर्स को मुफ्त में टी-शर्ट, और भक्तों व अधिकारियों के लिए रेनकोट, टोपी-जैकेट और छाते दिए जा रहे हैं. ये पूरा मुहिम अडानी ग्रुप, पुरी प्रशासन और इस्कॉन के साथ ही स्थानीय एनजीओ की तरफ से मिलकर चलाया जा रहा है. 

ओडिशा में अडानी फाउंडेशन पहले से ही ग्रामीण स्वास्थ्य, स्कूल इन्फ्रास्ट्रक्चर और जीविकोपार्जन के काम में लगा हुआ है. अडानी समूह की सामाजिक दायित्व सिर्फ शिक्षा, स्वास्थ्य और संरचनात्मक विकास तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था में ये पुरजोर तरीके से सहभागी बन रहा है, वो भी बिना किसी स्पॉन्स के एक सेवक की तरह.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के नेतृत्व में फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, 20 लाख करोड़ का छुआ मार्केट कैप


Source: https://www.abplive.com/business/adani-group-actively-participate-odisha-puri-rath-yatra-service-free-foods-and-other-services-2969373

रोहतक में व्यापारी खुद तोड़े छज्जे व रेंप, नहीं तो निगम हटाएगा अतिक्रमण  Latest Haryana News

रोहतक में व्यापारी खुद तोड़े छज्जे व रेंप, नहीं तो निगम हटाएगा अतिक्रमण Latest Haryana News

Japan hangs ‘Twitter killer’ in first execution since 2022  Today World News

Japan hangs ‘Twitter killer’ in first execution since 2022 Today World News