in

ICC ने बदले क्रिकेट के 8 बड़े नियम, WTC फाइनल के बाद लिया गया फैसला Today Sports News

ICC ने बदले क्रिकेट के 8 बड़े नियम, WTC फाइनल के बाद लिया गया फैसला Today Sports News

[ad_1]

ICC Introduces 8 New Rules: इस समय क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं. इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में 8 बड़े बदलाव की घोषणा कर दी है. ये बदलाव वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के बाद हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट से जुड़े नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत से लागू हो चुके हैं. वहीं व्हाइट बॉल फार्मेट से जुड़े नियम 2 जुलाई से लागू होंगे.

ICC के 8 नए नियम

1- टेस्ट क्रिकेट में लाया गया स्टॉप क्लाक नियम

आईसीसी ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट के बाद अब टेस्ट मैचों में भी स्टॉप क्लॉक लागू कर दिया है. जिसके तहत अब फील्डिंग टीम को पिछले ओवर के खत्म होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो, अंपायर्स पहले दो वार्निंग्स देंगे. इसके बाद हर बार पांच रन की पेनाल्टी होगी. 80 ओवर के बाद वार्निंग्स को रीसेट कर दिया जाएगा.

2- वनडे में 35 ओवर के बाद सिर्फ एक गेंद का होगा इस्तेमाल
इस समय वनडे क्रिकेट मे एक टीम को दो गेंद का इस्तेमाल कर 25-25 ओवर डालने थे. लेकिन अब 2 जुलाई से वनडे में 35 ओवर के बाद टीम को एक ही गेंद का इस्तेमाल करने की इजाजत होगी.

3- सलाइवा नियमों को लेकर भी हुआ बदलाव

गेंद पर लार लगाना अभी भी बैन है. ऐसे में कई बार लार लगाकर टीम गेंद बदलवाने का प्रयास करती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब अंपायर पूरी तरह से फैसला लेंगे कि गेंद को बदलना चाहिए या नहीं. बता दें कि जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करने पर अभी भी पांच रनों की पेनाल्टी मिलती है.

4- नो बॉल पर भी होगी कैच की जांच

पहले जब नो बॉल दी जाती थी, तो कैच सही है या नहीं, इसकी जांच नहीं होती थी. लेकिन अब नो बॉल के बाद भी कैच को चेक किया जाएगा. अगर कैच सही रहा तो, बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ एक रन मिलेगा. वहीं अगर कैच सही नहीं रहा तो, वो जितने रन उस गेंद पर बनाएंगे वो सब गिनें जाएंगे.

5- शॉर्ट रन लेने पर लगेगा जुर्माना

अगर कोई बल्लेबाज अगर जानबूझकर शॉर्ट रन लेता है तो बैटिंग टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगेगी. साथ ही कौन-सा बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा, ये फील्डिंग टीम ओर अंपायर्स लेंगे.

6- दो तरीके से आउट के लिए बल्लेबाज के खिलाफ अपील पर भी नियम

इस नियम के तहत अगर बल्लेबाज के खिलाफ एलबीडब्ल्यू और रन आउट के लिए अपील हैं, तो टीवी अंपायर पहले एलबीडब्ल्यू की जांच करेगा. क्योंकि ये पहला हुआ है और अगर बल्लेबाज आउट है, तो गेंद वहीं डेड हो जाएगी. 

7- कैच को लेकर बड़ा बदलाव

नए नियम के तहर अब कोई भी फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में उछलते हुए गेंद को सिर्फ एक बार टच कर सकता है. अगर कोई फील्डर हवा में रहते गेंद को बाउंड्री के अंदर धकेलता है तो वह बाउंड्री के भीतर आकर कैच लेता है तभी उसे लीगल माना जाएगा.

8- DRS के नियमों में बदलाव

ICC ने DRS नियम में भी बदलाव किए हैं, अगर बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया और रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद पैड से लगी है तो अब थर्ड अंपायर LBW की भी जांच करेगा. इस दौरान अगर बॉल-ट्रैकिंग में “अंपायर्स कॉल” आता है तो बल्लेबाज को आउट दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-  क्या होती है स्पोर्ट्स हार्निया बीमारी, जिसका सूर्यकुमार यादव को कराना पड़ा ऑपरेशन?

 

[ad_2]
ICC ने बदले क्रिकेट के 8 बड़े नियम, WTC फाइनल के बाद लिया गया फैसला

Death toll from Kenya’s anti-government protests rises to 16 Today World News

Death toll from Kenya’s anti-government protests rises to 16 Today World News

ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड: आज के लीडर और कल के संभावित चैंपियन का कॉम्बिनेशन Business News & Hub

ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड: आज के लीडर और कल के संभावित चैंपियन का कॉम्बिनेशन Business News & Hub