in

Hisar News: एचएयू के वीसी की पत्नी ने गलत तरीके से लिया एचआरए, बाद में 2.73 लाख लौटाए Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू के वीसी की पत्नी ने गलत तरीके से लिया एचआरए, बाद में 2.73 लाख लौटाए  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज की पत्नी संतोष कुमारी द्वारा गलत तरीके से 2.73 लाख रुपये हाउस रेंट अलाउंस(एचआरए) लेने का मामला सामने आया है। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किए जाने के बाद संतोष कुमारी ने यह राशि लौटा दी थी। वे फिलहाल एचएयू के कैंपस स्कूल में निदेशक का पद संभाल रही हैं।

Trending Videos

अनिल पानिकर ने बताया कि आरटीआई से मांगी गई सूचना के अनुसार संतोष कुमारी ने 2022-23 में जीएसएसएस रावलवास कलां, जीएसएसएस मंगाली में ड्यूटी के दौरान गलत तरीके से एचआरए का लाभ लिया। वह अपने पति के साथ एचएयू की ओर से दिए गए सरकारी आवास में रहीं। इसके बावजूद उन्होंने शिक्षा विभाग से एचआरए लिया। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने संतोष कुमारी का पिछला रिकॉर्ड खंगाला। वह पूर्व में जिन सरकारी स्कूलों में ड्यूटी पर थी, वहां से ड्यूटी एवं एचआरए लेने संबंधी जानकारी जुटाई गई। शिक्षा विभाग के पूर्व डीईओ प्रदीप नरवाल ने हिसार प्रथम ब्लॉक के बीईओ और द्वितीय ब्लॉक के बीईओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। जांच में पाया गया कि पूर्व प्रिंसिपल संतोष कुमारी एचएयू में अपने पति को आवंटित किए गए सरकारी आवास में रही। इसके बावजूद एचआरए का लाभ लेती रहीं। हालांकि जून 2024 में संतोष कुमारी ने एचआरए वापस जमा करा दिया।

नियुक्ति भी रही विवादों में

संतोष कुमारी को 9 फरवरी, 2024 को कैंपस स्कूल का निदेशक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति भी सुर्खियों में रही थी। इससे पहले कैंपस स्कूल में यह पद नहीं था। आरोप था कि कुलपति की पत्नी को एडजस्ट करने के लिए यह विशेष पद बनाया गया। इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया भी पारदर्शी नहीं थी।

[ad_2]
Hisar News: एचएयू के वीसी की पत्नी ने गलत तरीके से लिया एचआरए, बाद में 2.73 लाख लौटाए

ईरान पर बरसी तबाही की बारिश! अमेरिका का ‘Tomahawk मिसाइल’ आखिर क्या है जो बना खौफ का सबसे बड़ा Today Tech News

ईरान पर बरसी तबाही की बारिश! अमेरिका का ‘Tomahawk मिसाइल’ आखिर क्या है जो बना खौफ का सबसे बड़ा Today Tech News

Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का फैसला- कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया इस्तीफा दें  Latest Haryana News

Hisar News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का फैसला- कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया इस्तीफा दें Latest Haryana News