in

चंडीगढ़ में नौकरी के लिए दिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र: हाईकोर्ट के आदेश पर 13 के खिलाफ FIR; इनमें 8 हरियाणा के – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में नौकरी के लिए दिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र:  हाईकोर्ट के आदेश पर 13 के खिलाफ FIR; इनमें 8 हरियाणा के – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र दिए गए। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर-3 में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें 8 युवक हरियाणा से हैं। इ

.

कर्मचारी चयन आयोग (उत्तर पश्चिमी क्षेत्र), चंडीगढ़ के अंडर सेक्रेटरी धीरज कुमार रंजन ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और उनके अधीनस्थ कार्यालयों में समूह-‘बी’ (गैर-राजपत्रित) और समूह-‘सी’ (गैर-तकनीकी) पदों की भर्ती करता है। इसके तहत आयोग प्रतियोगी परीक्षाएं, कौशल परीक्षण और पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षाएं कराता है।

हाईकोर्ट चंडीगढ़।

जांच की ताे निकले फर्जी

शिकायत में बताया गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा-2024 में दिव्यांग जन के अधिकार (RPwD) श्रेणी के तहत आवेदन किया और इसके समर्थन में दिव्यांग प्रमाण पत्र जमा किए। लेकिन जब आयोग ने इन प्रमाण पत्रों की जांच की, तो पाया गया कि ये प्रमाण पत्र हरियाणा के जींद और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-सिविल सर्जन के कार्यालय से बताए गए थे, जबकि उम्मीदवार उन जिलों के निवासी नहीं थे।

6 उम्मीदवारों का किया जिक्र

इस आधार पर आयोग ने 28 जनवरी 2025 को परीक्षा सूचना की धारा-18 (जो परीक्षा के किसी भी चरण में गलत काम पाए जाने पर कार्रवाई की अनुमति देती है) के तहत इन उम्मीदवारों को 3 साल के लिए डिबार (प्रतिबंधित) कर दिया। शिकायत में साहिल, सूरज, विजय कुमार, देवेंद्र मोर, अर्जुन, प्रवीण इन 6 उम्मीदवारों का भी जिक्र किया गया है।

इन धाराओं में केस दर्ज इस मामले में थाना सेक्टर-3, चंडीगढ़ में एफआईआर नंबर 55, दिनांक 25.06.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 511 (अपराध की कोशिश), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 471 (नकली दस्तावेज का इस्तेमाल) के तहत केस दर्ज किया गया है।

इन 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज

  • साहिल – गांव बरोदा, सोनीपत, हरियाणा
  • निशु – चिरी, रोहतक, हरियाणा
  • चौधरी शिव कुमार – लांभा, नारोल, अहमदाबाद, गुजरात
  • परवीन – मकान नंबर 200, सेक्टर-36, मॉडल टाउन, दिल्ली
  • सतनाम – राम नगर, रोहतक, हरियाणा
  • विजय कुमार – बरोदा, सोनीपत, हरियाणा
  • अर्जुन – 76, हनुमानगंज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • देवेंद्र मोर – बरोदा, सोनीपत, हरियाणा
  • सुरज – पत्ती अफगान, कैथल, हरियाणा
  • रेणु देवी – मकान नंबर 41, सिरसा सिटी, सिरसा, हरियाणा
  • सितु – भैणी ठकुरान, भिवानी, हरियाणा
  • निरंजन कुमार – कन्हौली, खाजेकलां, पटना, बिहार
  • इंदरजीत – हीरामनपुर, बिहटा, पटना, बिहार

[ad_2]
चंडीगढ़ में नौकरी के लिए दिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र: हाईकोर्ट के आदेश पर 13 के खिलाफ FIR; इनमें 8 हरियाणा के – Chandigarh News

1997 की सुपरहिट फिल्म, जब शाहरुख खान पर भारी पड़ी थी नई नवेली एक्ट्रेस, 1-1 गाना रहा था सुपर से भी ऊपर Latest Entertainment News

1997 की सुपरहिट फिल्म, जब शाहरुख खान पर भारी पड़ी थी नई नवेली एक्ट्रेस, 1-1 गाना रहा था सुपर से भी ऊपर Latest Entertainment News

हरियाणाः यूपी का प्रेमी…बंगाल की प्रेमिका, 5 महीने से लिव-इन में थे, फिर युवती कर दिया कत्ल, गिरफ्तार Haryana News & Updates

हरियाणाः यूपी का प्रेमी…बंगाल की प्रेमिका, 5 महीने से लिव-इन में थे, फिर युवती कर दिया कत्ल, गिरफ्तार Haryana News & Updates