{“_id”:”685c46a53312af274b084c84″,”slug”:”yatra-will-be-organized-in-hisar-on-the-lines-of-jagannath-puri-hisar-news-c-21-hsr1020-654483-2025-06-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: जगन्नाथ पुरी की तर्ज निकलेगी हिसार में यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Thu, 26 Jun 2025 12:27 AM IST
हिसयार। जीजेयू स्थित श्री जगन्नाथ धाम से शुक्रवार को जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगन्नाथ धाम के अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सहित अनेक संतों को आमंत्रित किया है। एनके गोयल, दीपक गर्ग और सुरेश जैन के नेतृत्व में हिसार के सभी कीर्तन मंडल इस यात्रा की व्यवस्था और प्रचार में जुट हुए हैं। रामचंद्र गुप्ता ने प्रशासनिक संपर्क और मंचीय व्यवस्थाओं के लिए टीम बनाकर तैयारी कर ली है। कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इसके समन्वय प्रो. दीपक कुमार कर रहे हैं। इस मौके पर यात्रा संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, निरंजन गोयल, विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि प्रो. दीपक कुमार उपस्थित रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: जगन्नाथ पुरी की तर्ज निकलेगी हिसार में यात्रा