[ad_1]
मगन और दिव्या की दोस्ती सोशल मीडिया पर साल 2020 में हुई थी। इनकी करीब तीन माह तक बात चली। इसके बाद दोनों ने शादी की बात की तो दिव्या ने मगन से जमीन के बारे में पूछा। उसकी जमीन के खाता संख्या से जांच भी की। जब उसे लगा कि करीब 17 करोड़ की जमीन मगन के पास है तो उसने शादी की बात बढ़ाई। करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए ही दिव्या ने पति पर पिता रणवीर को मारने का दबाव बनाया था। उसने जमीन के रुपये लेकर अहमदाबाद में शिफ्ट होने की योजना बनाई थी, लेकिन मगन ने 18 जून को पिता को मारने के बजाय खुद पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी थी। दिव्या और मगन शादी करने के बाद दिल्ली में रहे और फिर 2021 में डोभ गांव आ गए। वहां पर प्रेम विवाह से परिजन खुश नहीं थे, लेकिन बेटे की बात मानकर उसे स्वीकार कर लिया। शादी के 10 दिन बाद ही दिव्या ने परिवार के सभी लोगों को बैठाया। इसके बाद कहा कि गांव की जमीन को बेच देते हैं।
[ad_2]
Rohtak Suicide: शादी से पहले दिव्या ने लिया मगन के जमीन का ब्योरा, ससुर को मारने का प्लान