in

भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने वाली दवा Wegovy, डेनमार्क की कंपनी ने किया तैयार; जानें कीमत? Business News & Hub

भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने वाली दवा Wegovy, डेनमार्क की कंपनी ने किया तैयार; जानें कीमत? Business News & Hub

Weight Loss Medicine: आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या है, जो डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों का कारण बन रहा है. लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क (Novo Nordisk) ने मंगलवार को भारत में वजन घटाने की अपनी दवा लॉन्च की. इसका नाम वेगोवी (Wegovy) है, जो एक इंजेक्टेबल सेमाग्लूटाइड है. 

अलग-अलग डोज में उपलब्ध है दवा

हफ्ते में एक बार ली जाने वाली ग्लूकागन-जैसे पेप्टाइड-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट  (GLP-1 RA) वेगोवी वेट मैनेजमेंट करने वाली भारत की पहली और इकलौती दवा है, जो लॉन्ग-टर्म क्रॉनिक वेट मैनेजमेंट और मेजर एडवर्स कार्डियोवास्कुलर इवेंट्स (MACE) के जोखिम को कम करती है. यह एक पेन जैसा दिखने वाला डिवाइस है, जिसे इस्तेमाल करना आसान है. यह अलग-अलग डोज- 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम, 1 मिलीग्राम, 1.7 मिलीग्राम और 2.4 मिलीग्राम में उपलब्ध है. 

कितनी है कीमत? 

दवा की कीमत 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम और 1 मिलीग्राम के लिए 17,345 रुपये प्रति पेन से शुरू होती है, जबकि 1.7 मिलीग्राम की कीमत 24,280 रुपये प्रति पेन और 2.4 मिलीग्राम की कीमत 26,015 रुपये प्रति पेन है. कंपनी ने कहा है कि यह एक प्रेसक्रिप्शन ओनली मेडिसिन है. यानी कि इसके लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ेगी. वेगोवी मोटापे या अधिक वजन की परेशानी झेल रहे लाखों भारतीयों के वजन को कम कर उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार करेगी. 

किस तरह से काम करता है वेगोवी? 

INDIAB की स्टडी के मुताबिक, भारत में अधिक वजन और मोटापे से ग्रस्त लोगों की तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या है. यहां  सामान्य मोटापे से ग्रस्त लोगों की संख्या 254 मिलियन है, जबकि पेट के मोटापे से ग्रस्त 351 मिलियन लोग हैं.

वेगोवी एक GLP-1 रिसेप्टर एक तरह का प्रोटीन है. इससे भूख कम लगती है और क्रेविंग्स खत्म हो जाती है. आखिरकार इसका वजन पर असर दिखने लगता है. इससे इन्सुलिन रेसिस्टेंस भी इंप्रूव होता है, जिससे कार्डियोमेटाबोलिक सिस्टम बेहतर होता है. 

ये भी पढ़ें: 

EPFO ने किया बड़ा ऐलान, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा PF एडवांस, जानिए क्या है प्रोसेस


Source: https://www.abplive.com/business/danish-pharmaceutical-company-novo-nordisk-has-launched-its-weight-loss-medicine-wegovy-in-india-2968253

U.K. to purchase weapon-capable aircraft under NATO Today World News

U.K. to purchase weapon-capable aircraft under NATO Today World News

ईरान पर बरसी तबाही की बारिश! अमेरिका का ‘Tomahawk मिसाइल’ आखिर क्या है जो बना खौफ का सबसे बड़ा Today Tech News

ईरान पर बरसी तबाही की बारिश! अमेरिका का ‘Tomahawk मिसाइल’ आखिर क्या है जो बना खौफ का सबसे बड़ा Today Tech News