in

Rewari News: छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक Latest Haryana News

Rewari News: छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक  Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Sat, 24 Aug 2024 12:29 AM IST


फोटो : 05 रेवाड़ी। एसडीएम सुरेंद्र सिंह मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए। स्रोत :

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। विधानसभा आम चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने बगैर किसी लालच के निष्पक्ष होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल विद्यालय की छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कहा कि 1 अक्तूबर को शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। स्वस्थ जनतंत्र की पहचान-सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है-हम सब मतदाता हैं जैसे स्लोगन के साथ छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया। कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा और युवतियां अपना वोट बनवाएं और मतदान करें।

एसडीएम ने सभी युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिले में पहली अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, ताकि स्वस्थ एवं मजबूत प्रदेश का निर्माण हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवीन मतदाताओं को फार्म छह भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करने का आह्वान किया।


Rewari News: छात्राओं ने रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया जागरूक

पैरों में हमेशा रहता है दर्द तो हो सकते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत Health Updates

पैरों में हमेशा रहता है दर्द तो हो सकते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत Health Updates

Best mutual fund: इन लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 5 साल में औसतन 20% से अधिक रिटर्न दिया, आपका किसी में निवेश? – India TV Hindi Business News & Hub

Best mutual fund: इन लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड ने 5 साल में औसतन 20% से अधिक रिटर्न दिया, आपका किसी में निवेश? – India TV Hindi Business News & Hub