सोनीपत। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 3070 मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया खाद की रैक आ गई। दो दिनों के अंदर यूरिया को जिले में विभिन्न स्थानों पर स्थित खाद विक्रेताओं की दुकानों तक पहुंच जाएगी। इससे खाद इसका वितरण किया जाएगा। खाद आने से किसानों की परेशानी दूर होगी।
Trending Videos
खरीफ फसलों की बिजाई का समय शुरू हो गया है। कपास, ज्वार के साथ किसान अब धान की रोपाई में जुट गए हैं। ऐसे में यूरिया की डिमांड भी बढ़ गई है। खाद की मांग नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग ने मुख्यालय डिमांड भेजी थी। सोमवार को खाद का रैक सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लगा है।
गोहाना उपमंडल के किसानों को मिलेगी 1111 एमटी यूरिया
खाद को दो भागों में वितरित किया जाएगा। एक हिस्सा गोहाना उपमंडल के किसानों के लिए भेजा जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा सोनीपत उपमंडल के किसानों के लिए उपलब्ध रहेगा। 3070 एमटी यूरिया खाद में से 1 हजार 111 एमटी यूरिया गोहाना भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त 1959 एमटी यूरिया सोनीपत उपमंडल के किसानों को उपलब्ध होगी।
डीएपी को लिए अभी भी किसान परेशान
यूरिया खाद उपलब्ध होने से भले ही किसानों को राहत मिली है, लेकिन जिले में डीएपी खाद की किल्लत अभी भी किसानों को परेशान कर रही है। मौजूदा समय में जिले में ऑनलाइन रिकाॅर्ड के हिसाब से करीब 727 एमटी डीएपी खाद ही है। कृषि विभाग ने डिमांड मुख्यालय भेजी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डीएपी खाद का रैक भी लग सकता है।
खरीफ सीजन की शुरुआत हो चुकी है। खाद की डिमांड को देखते हुए सोमवार को जिले में 3070 एमटी यूरिया खाद मंगवायी गई है। डीएपी खाद का रैक भी जल्द लग सकता है। किसानों का आह्वान है कि वह आवश्यकता से अधिक खाद का स्टॉक न करें। -डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत।
Sonipat News: 3070 एमटी यूरिया आने से किसानों को मिलेगी राहत