in

विदेश में नौकरी करता है पति, 3 साल से नहीं आया घर, पत्नी हो गई गर्भवती, डिलीवरी के बाद नवजात बच्चे को मार डाला Haryana News & Updates

विदेश में नौकरी करता है पति, 3 साल से नहीं आया घर, पत्नी हो गई गर्भवती, डिलीवरी के बाद नवजात बच्चे को मार डाला Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Kaithal News: हरियाणा के कैथल में एक महिला ने अवैध संबंध से जन्मे नवजात बेटे की हत्या कर शव को स्कूल बैग में छिपाया. पति विदेश में है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

महिला ने अपने बच्चे की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अवैध संबंध से जन्मे अपने नवजात बेटे की हत्या कर दी. आरोपी महिला ने नवजात के मुंह में राख भर दी और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. शव को एक स्कूल बैग में बंद करके मवेशियों के बाड़े में छिपा दिया गया. महिला का पति बीते तीन साल से विदेश में नौकरी करता है और घर नहीं आया ता.

जानकारी के अनुसार 29 साल की आरोपी महिला का पति पिछले तीन साल से पुर्तगाल में रह रहा है. दंपती के तीन बच्चे हैं—दो बेटियां और एक बेटा. पुलिस को शक है कि महिला गर्भवती थी और और प्रेमी का बच्चा उसके गर्भ में पल रहा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चीका थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि महिला की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. “जैसे ही उसकी तबीयत सामान्य होगी, उसे पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जाएगी. उसके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है,” उन्होंने कहा. हालांकि पुलिस ने साफ किया कि महिला के कथित प्रेम-संबंध को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्योंकि यह उसका निजी मामला है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बच्चा रात को घर में ही कुछ महिलाओं की मौजूदगी में पैदा हुआ था. सुबह होने से पहले वे महिलाएं वहां से चली गईं. पड़ोसियों ने रात को रोने की आवाजें तो सुनी थीं, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि इतना वीभत्स कांड हो चुका है.

पुलिस ने नवजात के शव से डीएनए के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि पुष्टि हो सके कि बच्चा उसी महिला का है. इसके अलावा दो अन्य महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने प्रसव के दौरान कथित तौर पर उसकी मदद की थी.

सास की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

यह मामला आरोपी महिला की सास की शिकायत पर दर्ज किया गया. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह विधवा हैं और उनका इकलौता बेटा 2015 में आरोपी महिला से शादी करके पुर्तगाल चला गया था. उनके अनुसार, “मेरे बेटे के विदेश जाने के बाद मेरी बहू का व्यवहार बदल गया. वह न तो मेरी सुनती थी, न ही घर का सम्मान करती थी. मैंने उसके पेट का उभार देखकर कई बार पूछा कि क्या वह गर्भवती है, लेकिन उसने हर बार कहा कि यह पानी भर जाने के कारण है.”

शिकायत के अनुसार, 11 जून को उन्हें सूचना मिली कि महिला ने शायद गर्भपात करवाया है. परिवार ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. अगले दिन उनकी बेटी को मवेशियों के बाड़े में एक स्कूल बैग में लिपटा नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला. पुलिस अब इस मामले में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

विदेश में नौकरी करता है पति, 3 साल से नहीं आया घर, पत्नी हो गई गर्भवती, फिर..

[ad_2]

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO 26 जून को ओपन होगा:  30 जून तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,985; एग्रोकेमिकल्स बनाती है कंपनी Business News & Hub

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO 26 जून को ओपन होगा: 30 जून तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,985; एग्रोकेमिकल्स बनाती है कंपनी Business News & Hub