[ad_1]
Last Updated:
बल्लभगढ़ में ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी! एएसआई राजेश और होमगार्ड जीतू ने बीच सड़क मचाया उत्पात, एक युवक को चौकी में पीट-पीटकर किया अधमरा.
जब एक युवक शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां भी उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई.
हाइलाइट्स
- एएसआई और होमगार्ड ने बल्लभगढ़ में उत्पात मचाया.
- युवक को चौकी में पीट-पीटकर अधमरा किया.
- स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की.
अनिल राठी
जानकारी के अनुसार जब एक युवक शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां भी उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई.
जैसे-जैसे वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी, पुलिसकर्मी और अधिक आक्रामक हो गए. होमगार्ड जीतू ने जबरन लोगों की गाड़ियां उठाकर पेट्रोलिंग वाहन में डालने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद कई लोगों ने रिकॉर्ड किया, जिसमें एएसआई राजेश और जीतू को गाली-गलौच करते और झगड़ते देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एएसआई राजेश नशे की हालत में था. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी और उसकी हरकतें भी असामान्य थीं. वह खुद को बचाने के लिए खुद का वीडियो भी बना रहा था.
घटना के बाद जब कुछ दुकानदार और अन्य लोग शिकायत लेकर चौकी पहुंचे, तो वहां युवक गुलशन को जबरन बैठा लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. आरोप है कि एएसआई राजेश और होमगार्ड जीतू ने उसे चौकी के अंदर ही बुरी तरह पीटा. गुलशन को इतनी गंभीर चोटें आईं कि पहले उसे बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल और फिर फरीदाबाद के बीके अस्पताल रेफर करना पड़ा. डॉक्टरों के अनुसार उसके चेहरे पर थप्पड़ों के निशान हैं, साथ ही छाती और पेट में अंदरूनी चोटें भी आई हैं.
मंडी में सब्जी खरीदने आए टिंकू नामक युवक ने बताया कि उसकी नई बाइक को भी गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जब उसने विरोध किया और कहा, “अगर गलती है तो चालान काटो, गाड़ी क्यों तोड़ रहे हो?”, तो एएसआई राजेश ने उसे भी गालियां दीं और धमकाया. वहीं, दुकानदार कुलदीप ने बताया कि वहां किसी भी प्रकार का जाम या ट्रैफिक अवरोध नहीं था. यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों की नशे की हालत में की गई मनमानी और गुंडागर्दी थी. सिविल ड्रेस में आए इन पुलिसकर्मियों ने बिना कारण रेहड़ियों को पलटा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और विरोध करने वालों के साथ अभद्रता की स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने एएसआई राजेश और होमगार्ड जीतू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
[ad_2]