in

जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में: सहज बोले-पुराना मामला उछालकर बदनाम करने की कोशिश; धमकी के बाद यूके में हुए सेटल – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में:  सहज बोले-पुराना मामला उछालकर बदनाम करने की कोशिश; धमकी के बाद यूके में हुए सेटल – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सहज द्वारा जारी किया गया वीडियो।

पंजाब के जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले काफी समय से विवादों से घिरा हुआ कपल ने अब भारत छोड़कर यूके सेटल हो चुका है। वहां पर कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा टिकटॉक यूज करते हैं।

.

इस दौरान सहज अरोड़ा को टिकटॉक पर कुछ पंजाबी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स द्वारा रोस्ट (मजाक उड़ाया) किया गया। इस पर सहज अरोड़ा ने जमकर भड़ास निकाली और उनके अतीत को बार बार खरोंचने पर अपने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया।

सहज बोले- मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही

सहज अरोड़ा ने कहा- यूके में वह TikTok चलाते हैं। वह अब पुराने विवादों को पीछे छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी उन्हें उसी मुद्दे से जोड़कर निशाना बना रहे हैं। सहज का आरोप है कि कुछ लोग धर्म की आड़ में उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर बैठे लोग जिन्होंने दस्तार नहीं पहनी, वे सिख धर्म का इस्तेमाल कर उन्हें नीचा दिखा रहे हैं। सहज ने कहा कि 2 साल पहले के विवाद को बार-बार उठाया जा रहा है, जबकि उन्होंने तब भी संबंधित लड़कियों के चेहरे नहीं दिखाए, ताकि उनका भविष्य खराब न हो।

वह दावा करते हैं कि यह सब उन्हें सोशल मीडिया और व्यक्तिगत स्तर पर बदनाम करने की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। यूके में भी उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल्स और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका इमिग्रेशन बिजनेस पार्टनर भी टारगेट हुआ, स्टूडियो ने भी उनके साथ गाना रिकॉर्ड करने से परहेज किया क्योंकि उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं।

जालंधर का रहने वाला कुल्हड़ पिज्जा कपल अब यूके में सेटल हो गया है।

कुल्हड़-पिज्जा कपल के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…

देश में पहली बार कुल्हड़ में पिज्जा बनाया

पंजाब के जालंधर में भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) की ओर जाते रास्ते पर स्थित कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से पिज्जा बनाया था। जिसके बाद नई चीज देखकर फूड ब्लॉगर्स आने लगे तो पूरे पंजाब के साथ-साथ कपल देश में काफी मशहूर हो गया। दुकान के बाहर काउंटर लगाकर सहज ने काम शुरू किया था।

जब उनकी शादी गुरप्रीत के साथ हुई, तो उनकी किस्मत बदल गई और उनका काम ऊंचाइयां छूने लगा। कपल काफी मशहूर हो गया था, तो सोशल मीडिया पर दोनों के फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे। दोनों पंजाब में काफी चर्चित हो गए थे।

कपल विवाद में पहली बार तब आया, जब कपल द्वारा एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी।

निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल का विरोध किया गया था।

निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल का विरोध किया गया था।

कपल के अश्लील वीडियो हुए थे वायरल

इसके बाद कपल दोबारा तब चर्चा में आया जब उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो वायरल हुआ, तो पहले कपल ने कहा कि उक्त वीडियो फेक है। मगर, जब कपल का ये बयान सामने आया तो एक और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद कपल द्वारा मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई थी।

जालंधर में थाना-4 की पुलिस ने सहज के बयान पर आरोपी पूर्व कर्मचारी तनिशा वर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि आरोपी लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे।

बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने लड़की का फोन यूज किया था। पुलिस ने उक्त लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच जब वह एक पॉडकास्ट में पहुंचा, तो उन्होंने माना कि उक्त वीडियो उन्होंने बनाया था। मगर ये नहीं सोचा था कि वो वायरल हो जाएगा।

[ad_2]
जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में: सहज बोले-पुराना मामला उछालकर बदनाम करने की कोशिश; धमकी के बाद यूके में हुए सेटल – Jalandhar News

What is behind the U.S.-Israel ‘special relationship’: Explained Today World News

What is behind the U.S.-Israel ‘special relationship’: Explained Today World News

अमेरिकी हमले के बाद इज़राइल पर ईरान का पलटवार! खोर्रमशहर-4 मिसाइल से मचा धमाका, जानें किस तकनीक Today Tech News

अमेरिकी हमले के बाद इज़राइल पर ईरान का पलटवार! खोर्रमशहर-4 मिसाइल से मचा धमाका, जानें किस तकनीक Today Tech News