{“_id”:”68599de54b1115ded006b326″,”slug”:”police-team-conducted-search-operation-in-dharuhera-area-rohtak-news-c-198-1-rew1001-221547-2025-06-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: धारूहेड़ा क्षेत्र में पुलिस टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 24 Jun 2025 12:03 AM IST
फोटो : 26धारूहेड़ा थाना क्षेत्र में जांच करते टीम। स्रोत : पुलिस – फोटो : गोष्ठी में बोलते जिले के प्रभारी अनिल चौधरी।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
धारूहेड़ा। थाना धारूहेड़ा पुलिस टीम ने डॉग स्क्वॉड व कमांडो के साथ सोमवार को थाना क्षेत्र की सहगल काॅलोनी, गरीब नगर व टाउन पार्क के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध स्थानों की जांच की। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस टीम ने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की।
थाना धारूहेड़ा प्रबंधक निरीक्षक जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया।
जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
[ad_2]
Rohtak News: धारूहेड़ा क्षेत्र में पुलिस टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन