[ad_1]
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी की ओलंपियन विनेश फोगाट के गांव बलाली की नेहा सांगवान ने अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है. नेहा अब नई विश्व विजेता बन गई है. नेहा ने जॉर्डन की राजधानी अमाम में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. उनकी इस उपलब्धि से उनके गांव सहित जिले वे देश के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और लोगों ने खिलाड़ी को उनकी जीत की बधाई दी है. नेहा की मां ने बेटी के घर लौटने पर चूरमा खिलाने की बात कही. वहीं, परिजनों ने कहा कि बेटी नेहा का 2028 में ओलंपिक में गोल्ड का टारगेट रहेगा.
दरअसल, चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की नेहा सांगवान ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में जापान की खिलाड़ी पर शानदार जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. गौरतलब है कि नेहा सांगवान महिला कुश्ती के लिए जाना जाने वाले गीता, बबीता व विनेश फोगाट के गांव बलाली से हैं और खेल प्रेमियों को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं.
विनेश दीदी सहित महिला पहलानों को समर्पित
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद नेहा सांगवान ने विश्व चैपियनशीप का खिताब विनेश फोगाट सहित महिला पहलवानों को समर्पित करने की बात कही है. पिता अमित सांगवान ने कहा कि नेहा के कोच सज्जन सिंह मंदोला की बात हुई थी, जिसमें नेहा ने विनेश को खिताब समर्पित करने की बात कही है. विनेश फोगाट के गांव बलाली में हुए सम्मान समारोह के दौरान भी विनेश ने नेहा सांगवान को नोटों की मालाएं पहनाकर विश्व विजेता का खिताब जीतने के लिए प्रेरित किया था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 स्वर्ण सहित 11 पदक जीत चुकी नेहा
मात्र 17 वर्ष की उम्र में बलाली निवासी नेहा सांगवान अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 स्वर्ण सहित 11 पदक अपने नाम कर चुकी हैं. नेहा सांगवान ने 2018 में राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, 2022 में राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण, अक्तूबर 2023 में फरीदाबाद में भारत कुमारी का खिताब जीता है. वहीं 2022 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2022 में राष्ट्रीय फेडरेशन प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2022 में राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते हैं. मार्च 2023 में सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण इसी वर्ष राष्ट्रीय ओपन चयन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा जून 2023 में किर्गिस्तान में आयोजित सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.
बेटी को मिल रहा है मेहनत का फल
नेहा के पिता और पूर्व सरपंच अमित सांगवान और दादा करतार सिंह ने बताया कि बेटी ने बलाली बहनों से प्रेरणा लेकर मेहनत की है. इसका लगातार फल भी मिल रहा है. नेहा ने अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है. बेटी को मेहनत का फल मिल रहा है. आने वाले समय में बेटी देश का नाम रोशन करेगी.
Tags: 2024 paris olympics, Haryana News Today, Paris olympics 2024, Vinesh phogat, Women wrestlers
[ad_2]