[ad_1]
Last Updated:
टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर सुबह 5 बजे आग लग गई, जिससे बड़ा नुकसान हुआ. शुक्र है कि शूटिंग देर से शुरू हुई थी, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. AICWA ने जांच की मांग की है.
हाइलाइट्स
- ‘अनुपमा’ के सेट पर सुबह 5 बजे आग लगी
- AICWA ने आग की जांच की मांग की
- शूटिंग देर से शुरू होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ
रुपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ के सेट से भयानक खबर सामने आई है. जहां सुबह-सवेरे शो का पूरा सेट आग के हवाले हो गया है. ये घटना करीब सुबह 5 बजे की है. शुक्र इस बात का था कि शूटिंग तय समय से लेट हो गई थी. इस कारण ज्यादा टीम के मेंबर सेट पर पहुंचे ही नहीं थे. वरना ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी आग डरावनी थी. इस घटना को देखते हुए ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने महाराष्ट्र सीएम से भी जांच करवाने की गुजारिश की है.
‘अनुपमा’ सेट हो गया धुआं-धुआं
सेट पर आग की घटना का वीडियो भी सामने आया है. गोरेगांव फिल्मसिटी में ‘अनुपमा’ का सेट लगता है. जैसे ही आग की खबर फैली तो तुरंत हड़कंप मच गया. मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया. हालांकि सवाल बढ़ती आग की घटनाओँ को लेकर उठ रहा है. सवालों के कठघरे में प्रोडक्शन टीम व अधिकारियों भी हैं.
Mumbai: A fire broke out early morning at the Anupama serial set in Mumbai’s Goregaon Film City. Five fire brigade vehicles responded promptly, and no injuries have been reported. Firefighters are actively working to control the blaze pic.twitter.com/gVhWFabqSv
[ad_2]
धू-धू कर जल गया अनुपमा शो का सेट, AICWA हुआ आगबबूला, मुख्यमंत्री से की जांच की मांग


