in

पोको F7 स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: सबसे बड़ी बैटरी का दावा, 50MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस- ₹30,000 Today Tech News

पोको F7 स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा:  सबसे बड़ी बैटरी का दावा, 50MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस- ₹30,000 Today Tech News

[ad_1]

मुंबई9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड पोको कल यानी 24 जून को भारतीय बाजार में ‘F सीरीज’ से नया स्मार्टफोन ‘पोको F7’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के बड़े फीचर्स के लॉन्चिंग की जानकारी अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पहले ही दे दी है।

स्मार्टफोन में 7550mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। POCO का दावा है कि यह भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। इसके अलावा कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा।

पोको F7 दो कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट व्हाइट और फैन्टॉम ब्लैक में लॉन्च होगा।

पोको F7 दो कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट व्हाइट और फैन्टॉम ब्लैक में लॉन्च होगा।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के पोको F7 के लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं। यहां हम स्मार्टफोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बता रहे हैं…

  • डिस्प्ले: पोको F7 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2772 x 1280 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • OS और प्रोसेसर: पोको F7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिप-सेट दी गई है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपर OS2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • कैमरा: फोन में बैक पैनल पर बने कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाले पोको F7 में कंपनी सिलिकॉन-कार्बन (Si-C) से बनी 7550mAh की पावरफुल बैटरी दे रही है। इसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
  • मेमोरी और स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में पोको F7 स्मार्टफोन में तीन ऑप्शन मिल सकता है। इनमें 8GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB मिलने की संभावना है।
  • अन्य फीचर्स: स्मार्टफोन में POCO AISP (CPU, GPU, NPU, ISP के साथ HyperOS इंटीग्रेशन), 150 कंटीन्युअस शॉट्स तक सपोर्ट, प्रोफेशनल-ग्रेड इमेज प्रोसेसिंग, AI-बेस्ड ऑप्टिमाइजेशन, कस्टमाइजेशन ऑपशन्स मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पोको F7 स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: सबसे बड़ी बैटरी का दावा, 50MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस- ₹30,000

पोस्ट ऑफिस RD vs SBI ‘हर घर लखपति’ स्कीम:  इनमें मंथली निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड, यहां समझें कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद Business News & Hub

पोस्ट ऑफिस RD vs SBI ‘हर घर लखपति’ स्कीम: इनमें मंथली निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड, यहां समझें कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद Business News & Hub

रात को सोने से पहले घी और गुनगुने पानी का करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे Health Updates

रात को सोने से पहले घी और गुनगुने पानी का करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये 6 फायदे Health Updates