[ad_1]
Last Updated:

Ambala News: नितिन गडकरी की इस स्कीम से लोग मात्र 3000 रुपए में 200 बार टोल टैक्स आसानी से पार कर सकेंगे. इससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी.
हाइलाइट्स
- 3000 रुपये में 1 साल के लिए 200 बार टोल पास मिलेगा.
- यह योजना केवल घरेलू वाहनों के लिए है.
- योजना फिलहाल NHAI और NE के टोल प्लाजा पर मान्य होगी.
अंबाला: हाईवे से गुजरने के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ता है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3,000 रुपये में एक साल के लिए टोल पास बनाने की योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत, 3,000 रुपये में 1 साल तक घरेलू वाहन 200 बार टोल नाकों से गुजर सकेंगे. हालांकि, यह योजना फिलहाल NHAI और NE के टोल प्लाजा पर ही मान्य होगी और स्टेट हाईवे के टोल बूथ पर नहीं चलेगी.
अंबाला के लोग इस नई स्कीम से काफी खुश हैं, लेकिन यह स्कीम सिर्फ घरेलू वाहनों के लिए है और कमर्शियल वाहन इसमें शामिल नहीं हैं. लोकल 18 से बात करते हुए नवीन कुमार यादव ने बताया कि वह सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अक्सर अपने फोर व्हीलर से परिवार के साथ चंडीगढ़ जाते रहते हैं, जिससे उनका टोल टैक्स काफी ज्यादा हो जाता है. इस स्कीम से वह 3,000 रुपये में 200 बार टोल टैक्स पार कर सकेंगे, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी.
विनोद गुप्ता ने बताया कि 1 साल के लिए 3,000 रुपये में टोल पास बनाना एक बहुत अच्छा कदम है. उन्होंने कहा कि जो परिवार साल भर अपने घरेलू फोर व्हीलर से घूमने जाते रहते हैं, उन्हें इस योजना से बहुत लाभ मिलेगा. महेंद्र कुमार ने भी इस योजना की तारीफ की और कहा कि इससे आम जनता को काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि वह अक्सर पहाड़ों की तरफ अपने परिवार को लेकर घूमने जाते हैं और रास्ते में टोल टैक्स कटते हैं, जिससे उनके काफी पैसे खर्च हो जाते थे. अब इस नई टोल टैक्स पास योजना के तहत वह सालभर में 200 बार आसानी से टोल टैक्स पार कर सकेंगे, जिससे उन्हें काफी फायदा होगा.
[ad_2]