in

Fatehabad: बुजुर्ग का झाड़ियां में मिला शव, दोनों टांगे गायब; दो दिन पहले बैंक में पेंशन निकलवाने गया था मृतक Haryana Circle News

Fatehabad: बुजुर्ग का झाड़ियां में मिला शव, दोनों टांगे गायब; दो दिन पहले बैंक में पेंशन निकलवाने गया था मृतक  Haryana Circle News

[ad_1]


मौके पर पुलिस पहुंची
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद के बिगड़ रोड स्थित बैंक से दो दिन पहले पेंशन निकलवाने गए बुजुर्ग का मिनी बाईपास के किनारे झाड़ियां में शव पड़ा मिला। शव की दोनों टांगें गायब हैं और चेहरे पर भी चोटों के निशान है।  परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। परिवार दो दिन लापता बुजुर्ग को ढूंढने में जुटा था। परिजनों ने पुलिस पर भी ढूंढने में मदद न करने के आरोप लगाए हैं।

Trending Videos

मामले के मुताबिक स्वामी नगर निवासी मृतक के पोता उत्सव ने बताया कि 2 दिन पहले उसके दादा रामदिता पेंशन निकलवाने के लिए बीघड़ रोड स्थित महाराष्ट्र बैंक में गए थे और पेंशन निकलवा कर वे मिनिबाइपास से होते हुए स्वामी नगर वापस लौट रहे थे। लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। लेकिन आसपास और रिश्तेदारी में कहीं भी उनका पता नहीं चला। जिसके बाद वह पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा और कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने बताया कि अगले दिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन अपने स्तर पर कोई भी जांच पड़ताल शुरू नहीं की। जिसके बाद वह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर महाराष्ट्र बैंक से लेकर स्वामी नगर तक के सीसीटीवी कैमरे खुद जाने लगे। इस दौरान उन्हें गलियों में उनके दादा गुजरते हुए दिखे।

उन्हें कैमरा की मदद से लोकेशन का पता करते हुए कॉलोनी के पीछे खाली जगह पर होगी झाड़ियां के पास पहुंचे तो वहां दुर्गंध महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने देखा तो उसके दादा का शव मौके पर पड़ा था और उनकी दोनों टांगें गायब थी। मुहं भी क्षत विक्षत हालत में था।

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। गाना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयपाल सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि मामले में शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

[ad_2]

VIDEO : फतेहाबाद में बुजुर्ग का झाड़ियां में मिला शव, दोनों टांगे थी गायब  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में बुजुर्ग का झाड़ियां में मिला शव, दोनों टांगे थी गायब Haryana Circle News

Sonipat News: सोनीपत में महिला शक्ति को नहीं मिले प्रतिनिधित्व के पर्याप्त माैके Latest Haryana News

Sonipat News: सोनीपत में महिला शक्ति को नहीं मिले प्रतिनिधित्व के पर्याप्त माैके Latest Haryana News