in

Jind: गांव डिडवाड़ा में दिखा तेंदुआ, वन्य प्राणी विभाग और पुलिस ने की जांच; ग्रामीणों में दहशत haryanacircle.com

Jind: गांव डिडवाड़ा में दिखा तेंदुआ, वन्य प्राणी विभाग और पुलिस ने की जांच; ग्रामीणों में दहशत  haryanacircle.com



जींद में दिखा तेंदुआ
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद के गांव डिडवाड़ा में तेंदुआ देखे जाने का दावा करने वाले एक वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार देर शाम को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन्य प्राणी विभाग और सफीदों पुलिस को इसकी सूचना दी।

Trending Videos

सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह और सदर थाना प्रभारी आम्त्मा राम अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और तेंदुए के पदचिह्न तलाशने का प्रयास किया, लेकिन रात के समय किसी भी प्रकार के निशान नहीं मिले। इसके बाद टीम ने शनिवार सुबह फिर से गांव में पहुंचकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन इस बार भी तेंदुआ या उसके कोई पदचिह्न नहीं मिले।

गांव के एक ग्रामीण सुरेंद्र गुज्जर ने दावा किया है कि उसने स्वयं अपनी आंखों से तेंदुआ देखा है। उसने बताया कि जब वह शुक्रवार शाम को अपने खेत में था, तो उसने एक अमरूद के पेड़ से तेंदुए को कूदते हुए देखा। वह घबराकर ट्यूबवैल के कोठे पर चढ़ गया और वहां से तेंदुए का पिछला हिस्सा देखा। बाद में, गांव के अन्य लोगों के साथ उसने तेंदुए का अगला हिस्सा भी देखा, जो गांव गोली की ओर भाग गया। सुरेंद्र के अनुसार, तेंदुआ पूरा लाल नहीं था, बल्कि बीच के रंग का था और उसकी पूंछ लंबी थी।

इस घटना के बाद गांव के सरपंच राजन ने ग्रामीणों को सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने चौकीदार के माध्यम से पूरे गांव में मुनादी करवाई है कि लोग समूह में ही खेतों में जाएं और अपने साथ लाठी-डंडे रखें।

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिलने पर उनकी टीम ने गांव डिडवाड़ा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वायरल हो रही वीडियो तीन महीने पुरानी बताई जा रही है। फिर भी, ग्रामीणों को सचेत रहने की सलाह दी गई है, और सीमावर्ती जिलों पानीपत और करनाल की टीमों को भी अलर्ट किया गया है।


चंडीगढ़ गवाह संरक्षण योजना-2024 लागू: पहचान न हो इसके लिए एआई से चेहरा और आवाज बदल सकेगी पुलिस Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ गवाह संरक्षण योजना-2024 लागू: पहचान न हो इसके लिए एआई से चेहरा और आवाज बदल सकेगी पुलिस Chandigarh News Updates

Israeli evacuation orders cram Palestinians into shrinking ‘humanitarian zone’ where food is scarce Today World News

Israeli evacuation orders cram Palestinians into shrinking ‘humanitarian zone’ where food is scarce Today World News