{“_id”:”685856347c23fb8778086f6a”,”slug”:”guru-tradition-is-the-soul-of-indian-culture-ranbir-gangwa-hisar-news-c-21-hsr1005-652880-2025-06-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरु परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा : रणबीर गंगवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 23 Jun 2025 12:45 AM IST
कुम्हार धर्मशाला में लोगों को गुरु दक्ष जयंती समारोह का निमंत्रण देते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगव
Trending Videos
हिसार। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि गुरु परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा है और हमें मिलकर इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। उन्होंने रविवार को प्रेम नगर स्थित कुम्हार धर्मशाला में पहुंचकर 13 जुलाई को भिवानी में होने जा रहे राज्यस्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को निमंत्रण दिया। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी समय पर उपस्थित होकर भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएं और गुरु परंपरा को आगे ले जाने में सहभागी बनें।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि हरियाणा सरकार संतों व महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मना रही है, जो समाज में उनकी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर पिछड़े और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है।
जल्द सालासर धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अमृत योजना के तहत हिसार के लिए ढाई सौ करोड़ की राशि मंजूर की गई है, जिससे जहाजपुल व गंगवा रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व मूलभूत आवश्यकताओं संबंधी अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार से अनुमति व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और जल्द ही हिसार से सालासर धाम के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, कुम्हार महासभा के प्रधान शेर सिंह, महासचिव कृष्ण गंगवा, ओपी बगला आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
गुरु परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा : रणबीर गंगवा