[ad_1]
मई में सलमान खान की कड़ी सिक्योरिटी में तब चूक हुई, जब एक महिला उनसे मिलने के लिए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस आई। वो महिला सलमान खान के अपार्टमेंट तक पहुंच चुकी थी, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था। अब हाल ही में सलमान ने इस घटना का खुलासा कर बताया है कि महिला ने उनसे मिलने के लिए किस तरह के झूठ बोले।
द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सलमान खान से कपिल ने कहा कि आपके साथ तो बहुत ऐसा हुआ होगा कि कोई सूटकेस लेकर घर पर आ जाए। इस पर सलमान ने उस घटना का जिक्र किया, जब उनकी सिक्योरिटी में चूक हो गई थी। एक्टर ने कहा, ‘हां अभी हाल ही में ऐसा हुआ। सिक्योरिटी है तो उसने कहा कि में चौथे माले पर जा रही हूं। तो वो आ गईं। उसने नीचे घंटी बजाई तो हमारे सर्वेंट ने भी दरवाजा खोला। उन्हें देखकर वो शॉक हो गए। उसने कहा- मुझे सलमान ने बुलाया है। उनको देखकर समझ आ गया कि सलमान ने तो कभी बुलाया नहीं होगा।’
इस बीच जब अर्चना पूरन सिंह ने आगे की कहानी पूछी तो सलमान ने कहा कि वो फैन थी, उसे भेज दिया गया था।

गैलेक्सी अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला की तस्वीर।
बताते चलें कि ये घटना 19-20 मई की है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने वाली महिला का नाम ईशा छाबड़ा था। इस घटना के ठीक एक दिन बाद छत्तीसगढ़ का रहनेवाला 23 साल का लड़का जीतेंद्र कुमार भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी-छिपे घुस गया था।
सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की है। संदीप ने बताया कि 20 मई की सुबह 09:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। मैंने उसे समझाया और उसे चले जाने को कहा। इस पर आरोपी ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।
संदीप ने कहा कि वह शख्स शाम करीब 7:15 बजे फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया। इसके बाद इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर एंट्री कर गया। मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।
सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ
- 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।
- सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
- गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जनवरी में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।
[ad_2]
सलमान ने बताया कैसे गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसी थी महिला: सिक्योरिटी को चकमा देकर अंदर पहुंची, सर्वेंट से कहा था- सलमान ने बुलाया है
