in

Sirsa News: आपसी विवाद में एक पक्ष के युवक को लाठी डंडो से पीटा, वीडियोे हुआ वायरल Latest Haryana News

Sirsa News: आपसी विवाद में एक पक्ष के युवक को लाठी डंडो से पीटा, वीडियोे हुआ वायरल Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। गांव चामल में एक युवक को पीटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें युवक भागता हुआ नजर आ रहा है और कुछ युवक उसको डंडों से पीट रहे हैं। खेतों में पड़ा युवक शोर मचाता है, लेकिन युवक लगातार उसे पीटते रहते हैं। तभी एक युवक आकर मारपीट करने वाले युवकों को रोकता है।

Trending Videos

वह उन्हें कहता है कि यह मर जाएगा, अब इसे छोड़ दो। युवक को अधमरा कर वह उसे छोड़कर चले जाते हैं। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए और सदर थाना पुलिस ने 19 जून की रात को केस दर्ज किया है। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो वायरल युवक ने यह सुनाई कहानी

पुलिस को दी शिकायत में सिरसा जिले के गांव चामल निवासी गौरव उर्फ राजा ने बताया कि एक माह पहले कुलवंत सिंह के साथ गाली-गलौज हुई थी। 20 जून वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। कुलवंत सिंह के घर के पास पहुंचा तो राजा और कुलवंत का दामाद व रानियां निवासी राजबीर ने उसे रोक लिया। राजा व कुलवंत का दामाद हाथों में लोहे की रॉड लिए हुए थे। उन्होंने बाइक की चाबी निकाल ली और राजा ने उसे थप्पड़ मारा। तीनों उसे पकड़कर घसीटते हुए कुलवंत के घर के अंदर ले गए। इसी जानकारी जब घरवालों को लगी तो उसकी दादी व भाई अमरजीत ने उसे छुड़वाया। बाद में राजा व कुलवंत के दामाद और उसे पुलिस थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में चतरगढ़पट्टी के पास पुलिस ने गाड़ी रोक ली और उसे उतारकर कहा कि अपने घर चला जा। गौरव ने बताया कि जब वह पैदल-पैदल गांव जाने लगा, उस समय दोपहर करीब 12 बजे का समय था। गांव के पास नहर पर पहुंचा तो वहां खेत में काम कर रहे राजेंद्र ने उसे बताया कि कुछ लड़के यहां पर किसी को ढूंढते हुए घूम रहे है। यहां से मत जा, गौरव ने कहा कि वह यही से जाएगा। उसका कोई विवाद नहीं है। इतने में पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 5-6 लड़के आ गए। इनके पास तेजधार हथियार कापा व रॉड थी। उन्होंने दूसरे साथियों को फोन कर कहा कि शिकार तो यहां है तुम कहां ढूंढ रहे हो। जल्दी आ जाओ। उनमें से एक शेरी ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। बाकी लड़कों ने नीचे गिराकर कमर, पैर व हाथों पर डंडों से चोटें मारी। खेतों में वह उसे पीटते रहे। इसी दाैरान कुछ लड़के आए और उन्होंने उन्हें कहा कि यह मार जाएगा। इसे छोड़ दो। जी भरकर मारने के बाद वह उसके घर गए और कहा कि उसे मार दिया है। उठा लाओ। घरवालों ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाया मामला

पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। छह भाई बहन है। वह स्वयं अविवाहित है और उसके भाई के सात बेटियां हैं। उसकी भतीजी के साथ गौरव ने जबरदस्ती की थी, जिस पर रेप केस दर्ज कराया था। बाद में रिश्तेदारों ने राजीनामा करवा दिया। एक माह पहले उनकी पंचायत हुई थी और फैसला किया कि गौरव उनकी गली या घर के आसपास से भी नहीं गुजरेगा। 24 जून की सुबह 9 बजे वह गौरव, उसका भाई अमरजीत उनकी गली से जा रहे थे और गालियां देनी शुरू कर दी। ऐसे में वह दोनों भाई छत पर जा चढ़े। उसके पिता ने पुलिस बुला ली। इस दौरान उन्होंने ईंट मारनी शुरू कर दी। ईंट लगने से उसके सिर से खून बह रहा था और गौरव के सिर से भी खून निकल रहा था। पुलिस उसे व उसके रिश्ते में लगने वाले भाई को थाने ले गई। बाद में पुलिस को सूचना दी।

दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज

सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है। दोनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। अभी जांच कर रहे हैं। घटनास्थल वाली जगह से सीसीटीवी कैमरे जांचें जाएंगे। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

[ad_2]
Sirsa News: आपसी विवाद में एक पक्ष के युवक को लाठी डंडो से पीटा, वीडियोे हुआ वायरल

Sirsa News: सीआईए की निजी गाड़ी ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल Latest Haryana News

Sirsa News: सीआईए की निजी गाड़ी ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल Latest Haryana News

चंडीगढ़ के माैली जागरां के पार्क में करंट की चपेट में आने से ऑटो चालक की माैत Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के माैली जागरां के पार्क में करंट की चपेट में आने से ऑटो चालक की माैत Chandigarh News Updates